जयपुर। राजस्थानी फिल्म कलाकार भी समाजसेवा से जुड़ने लगे हैं। इसके लिए ये किसी न किसी एनजीओ के साथ मिलकर काम कर रहे हैं या किसी न किसी रूप में उनसे जुड़े हैं। अभिनेत्री गौरी वानखेड़े भी एक एनजीओ के साथ जुड़कर गरीब बच्चों के लिए काम कर रही हैं। शुक्रवार को उन्होंने करीब 40 गरीब बच्चों को राजस्थानी फिल्म नानी बाई को मायरो दिखाई। इस दौरान उन्होंने खुद भी उनके बीच बैठकर फिल्म देखी।
गौरी वानखेड़े ने नानी बाई को मायरो में एक महत्वपूर्ण रोल किया है। वे नानी बाई की ननद बनी हैं। गौरी ने बताया कि यह फिल्म रिलीज हुई थी, तब वे नहीं आ पाई थीं। अब जब यह जयपुर में रिलीज हुई तो वे इसे देखने आ गईं। आते ही वे सबसे पहले एनजीओ आॅफिस गईं और बच्चों से मिलीं। शुक्रवार की दोपहर सबके साथ फिल्म देखी, इसके बाद शाम को संस्था के बच्चों को फिल्म दिखाने लेकर आईं। बच्चे फिल्म देखकर बहुत खुश हुए। होते भी क्यों नहीं, उनके साथ उसी फिल्म की अभिनेत्री थी जो फिल्म वे देखने जा रहे थे। गौरी नेवानखेड़े ने बताया कि वे छह साल से इन बच्चों से जुड़ी हैं।