जयपुर । निर्माता-निर्देशक मनोज फोगाट की हिंदी फिल्म इश्क तेरा का टीजर शास्त्रीनगर स्थित सांइस पार्क के सभागार में 12 नवंबर को दोपह 1 बजे रिलीज किया जाएगा। इस मौके पर हिंदी, राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री व रंगमंच से जुड़े फिल्मकार-कलाकार मौजूद रहेंगे।
विक्रम फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित इस फिल्म की कहानी एक ऐसी साधारण सी लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है जो गलती से एक मर्डर होते हुए देख लेती है और उसकी आई विटनेश बन जाती है। इस घटना के बाद आरोपी रसूखदार उसके पीछे पड़ जाते हैं।
फिल्म में हर्षित माथुर, सोनम ठाकुर, तमन्ना, अलताफ खान, डॉ. आनंद गंगवार, राज केशोट, राकेश कुमावत, मुस्कान सेंडी जांगिड़ और सुरेश चौहान मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
कास्ट एंड क्रू
फिल्म : इश्क तेरा
बैनर : विक्रम फिल्म प्रोडक्शन
निर्माता-निर्देशक : मनोज फोगाट
डीओपी : अनुज, सिनेमो सनी और मोहसिन
एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर : अनिल जैन
एडी : राज शर्मा
कास्ट : हर्षित माथुर, सोनम ठाकुर, तमन्ना, अलताफ खान, डॉ. आनंद गंगवार, राज केशोट, राकेश कुमावत, मुस्कान सेंडी जांगिड़ और सुरेश चौहान।