जयपुर। निर्माता-निर्देशक प्रभुदयाल जारवाल की राजस्थानी फिल्म जरायम दादरसी आज से टोंक जिले के देवली कस्बे के लोग भी देख सकेंगे। यहां 8 दिसंबर से किसान टाकीज में यह चार शो में दिखाई जाएगी। फिल्म में टोंक जिले के राम मानतवाल व मीनाक्षी मुख्य भूमिकाओं में है।
जरायम दादरसी 17 नवंबर को गंगापुरसिटी के लाल मंदिर सिनेमा में रिलीज हुई थी। यहां दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिला। इसके बाद 1 दिसंबर से दौसा के पूनम सिनेमा में प्रदर्शित हुई। इसके साथ ही फिल्म को नागपुर में भी लगाया गया। यहां जयश्री टाकीज में एक शो में पूरे सप्ताह चली और उस दौरान वहां लगी हुई हिंदी फिल्मों से अच्छा बिजनेस किया।
महाराष्ट्र के नांदेड़ में भी आज से ही
निर्माता-निर्देशक प्रभुदयाल जारवाल ने बताया कि फिल्म को महाराष्ट्र में भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। यहां नागपुर के बाद अब 8 दिसंबर से नांदेड़ में रिलीज कर रहे हैं। यहां एक शो में फिल्म दिखाई जाएगी।