10 मई को रिलीज हुआ था साइको का ट्रेलर, दस दिन में देख चुके हैं ढाई हजार से ज्यादा लोग
जयपुर। राजस्थानी फिल्म निर्देशक लखविंदर सिंह अपनी पहली वेबसीरीज के साथ हाजिर हैं। अपनी चिर परिचित स्टाइल के साथ। एकदम ध्यान खींच लेने वाला टाइटल और पोस्टर। वेब सीरीज का नाम है साइको और इसका पहला एपिसोड 26 को यू ट्यूब पर रिलीज किया जाएगा।
मुनीष खान स्टारर इस वेबसीरीज का निर्माण आर्चएंजल एंटरटेनमेंट बैनर तले किया जा रहा है। इसके निर्माता कोटा निवासी सरोश खान हैं, जिन्होंने भंवरी, हुकुम, पे—बैक और कोटा जंक्शन जैसी हिंदी और राजस्थानी फिल्में बनाई हैं। निर्माता, निर्देशक और हीरो का बैकग्राउंड देखते हुए एक अच्छे प्रोजक्ट की उम्मीद की जा सकती है। साइको में मुनीष खान के अपोजिट एक, दो नहीं बल्कि तीन हीरोइनें हैं। निशा नागपाल, काजल राजपूत और तेजस्वी।
आर्चएंजल एंटरटेनमेंट ने अपने इसी नाम के आॅफिसियल यू ट्यूब पर 10 मई को साइको का ट्रेलर रिलीज किया था। दस दिन में इसे करीब ढाई हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।