लोगों से की भाषा की मान्यता के लिए एकजुट होकर प्रयास करने की अपील
जयपुर। बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता यशपाल शर्मा ने राजस्थानी भाषा की मान्यता पर आधारित फिल्म म्हारी मायड़ को एक सराहनीय पहल बताते हुए इसके निर्माण के लिए मेकर्स को शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे भाषा की मान्यता के लिए एकजुट होकर प्रयास करें।
बता दें कि म्हारी मायड़ फिल्म के निर्माता रोमियो राठौड़ हैं तथा इसका निर्देशन दिनेश राजपुरोहित कर रहे हैं। फिल्म के पोस्टर का पिछले दिनों तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम शैलेस लोढ़ा ने किया था। सहनिर्दशक मुकेश चौहान हैं तथा गीत मनोज भूरिया व सम्राट वर्मा ने लिखे हैं।
फिल्म में रोमियो राठौड़, दिनेश राजपुरोहित, मुस्कान डाबर, अनूप शर्मा, विकास शर्मा, दिनेश अग्रवाल, ललित प्रजापत अमृत प्रजापत, विशाल, सोहन धनारी, पदम राज, कन्हैयालाल, शिव लोहार, भानु प्रताप सिंह, अर्जुन जाखड़ व अलीशा डोडियार महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं।