rajasthani film 2022 : जागा राजस्थानी सिनेमा, अब एक के बाद एक आएंगी फिल्में
rajasthani film 2022 : जागा राजस्थानी सिनेमा, अब एक के बाद एक आएगी फिल्में
लॉकडाउन खुलने के साथ ही सिनेमाहॉल्स के भी गेट खुले और इसके साथ ही बॉक्स ऑफिस पर हलचल शुरू हुई। फिल्में एक के बाद एक रिलीज होने लगी और नई मूवीज ( rajasthani film 2022 ) का भी निर्माण शुरू हो गया। इस मामले में साउथ का सिनेमा, बॉलीवुड पर भारी पड़ा। वहां की पैन इंडिया फिल्मों ने बॉक्स ऑिफस पर छप्पर फाड़कर कमाई की। हालांकि, भूलभुलैया 2 ने बॉलीवुड को एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर खड़ा कर दिया है। पंजाबी फिल्में भी आ रही हैं तो मराठी में भी अच्छी मूवीज रिलीज हुई हैं।
बात करें राजस्थानी सिनेमा की तो कोरोना वायरस सबसे ज्यादा भारी इसी इंडस्ट्री पर पड़ा। लॉक डाउन खुलने के बाद बाकी सिनेमा तो जैसे-तैसे उठ खड़े हुए, लेकिन इसे संभलने में ढाई साल लग गए। खैर! खुश खबर यह है कि 2 साल 4 महीने और 3 दिन बाद एक बार फिर राजस्थानी फिल्म सिनेमा हॉल में पहुंची है। शुरुआत जोधपुर से हुई। डायरेक्टर सामिर खान की प्यारो बाबुल शुक्रवार को वहां के न्यू कोहिनूर सिनेमा हॉल में रिलीज हुई। इस फिल्म के नर्माता सैय्यद हारून अली, राधाकृष्ण,टाक मालाराम और गुमानराम देवड़ा हैं। इसके साथ ही और भी निर्माता नर्देशक, जिनकी फिल्में तैयार हैं रिलीज की तैयारी में जुट गए हैं। कुछ ने नई मूवीज की शूटिंग की प्लानिंग कर ली है।
जुलाई में आएगी बाबुल थारी लाडली
प्यारो बाबुल से शुरू हुआ राजस्थानी फिल्में रिलीज होने का यह सिलसिला अब चलता ही रहेगा। आने वाले महीने जून, जुलाई और अक्टूबर-नवंबर राजस्थानी फिल्मों की रिलीज के हिसाब से बहुत अच्छे जाने वाले हैं। इन चार महीनों में एक के बाद एक कई फिल्में रिलीज होंगी। अभी तक की जानकारी के अनुसार अब आने वाली फिल्मों में सबसे पहली डायरेक्टर जुगल के नायक की बाबुल थारी लाडली है। यह मूवी 15 जुलाई को रीलीज होगी। इसके निर्माता और प्रोड्यूसर 9 वंडर्स एंटरटेनमेंट और जयश्री मित्तल हैं। इसमें धर्मेश नायक, मुस्कान सोनी, युधिष्ठिर भाटी, राज जांगिड़, सोनम पाटनी, आर्यन माहेश्वरी और दीपमाला मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह मूवी फतेहपुर, पिलानी, नवलगढ़, सुजानगढ़, बीकानेर में रिलीज की जाएगी।
शिरीष कुमार और लखविंदर सिंह करेंगे दो-दो फिल्में रिलीज
जुलाई के अंतिम सप्ताह में अपनी दो फिल्मों की रिलीज की तैयारी निर्माता- निर्देशक शिरीष कुमार कर रहे हैं। एक फिल्म है निर्माता भैंरो सिंह गुर्जर की बाबो भात भरयो गुर्जरी को। दूसरी मूवी है पीसो सैंको बाप है, जिसके निर्माता शिरीष कुमार ही हैं। इस फिल्म का निर्देशन उन्होंने अपने बेटे अभिनव शर्मा के साथ मिलकर किया है। निर्माता एनके मित्तल और निर्देशक लखविंदर सिंह की जोड़ी भी अगस्त में दो मूवीज लेकर आ रही हैं।
एक है मजो आ गयाे (rajasthani film majo aa gayo 2022) जो फुल कॉमेडी फिल्म है, जिसमें फेमस कॉमेडियन पन्या सेपट लीड रोल में हैं। दूसरी एक एंथ्रोलॉजी फिल्म है थार कहानियां, जिसमें अलग-अलग स्टोरीज हैं। लखविंदर सिंह ने बताया कि सबकुछ प्लानिंग के हिसाब से हुअा तो ये दोनों मूवीज 15 अगस्त को रिलीज करेंगे।
1 करोड़ रुपए से ज्यादा के बजट की बाहुबली
निर्माता अजय तिवारी और निर्देशक विपिन तिवारी की मेगा बजट मूवी राजस्थानी बाहुबली
(rajasthani film rajasthani bahubali 2022) भी बनकर तैयार है। इसका पोस्ट प्रोडक्शन का वर्क चल रहा है। 1 करोड़ रुपए से ज्यादा के बजट में बनी इस मूवी में अिमताभ तवारी, वाणी और परी शर्मा लीड रोल में हैं। विपिन तिवारी ने बताया कि उनका बाहुबली अिहंसा पर विश्वास करता है, इसलिए इस मूवी को महात्मा गांधी की जयंती पर 2 अक्टूबर को रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं।
नवंबर में आएगी उषा-श्रवण जैन की परिवार में होवे प्यार
नवंबर में िनर्देशक जोड़ी उषा-श्रवण जैन अपनी मूवी परिवार में होवे प्यार (rajasthani film parivar me hove pyar 2022) रिलीज की तैयारी में है। इसे नवंबर के लास्ट वीक में रिलीज का प्लान है। आर्यन फिल्म्स मुंबई के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता युगराज जैन हैं। पारिवारिक मूल्यों को स्थापित करती इस मूवी में अभिनेता गजेंद्र चौहान, सचिन चौबै, शिवा राणा और उषा जैन मूख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
इस महीने में होगी दो मूवीज की शूटिंग
इस महीने दो राजस्थानी फिल्में गांव रो लाड साहब (rajasthani film ganv ro lad sahab 2022) और बींदणी भाग ज्यासी (rajasthani film bindani bhag jyasi 2022) मूवी की शूटिंग इसी महीने शुरू होगी। गांव रो लाड साहब के प्रोड्यूसर प्रवेश राठी और निर्देशक एसपी नंबावत हैं। इसकी शूटिंग 24 मई से अजमेर के पास सरवाड़ से शुरू की जाएगी। बींदणी भाग ज्यासी के डायरेक्टर दिनेश राजपुरोहित हैं और प्रोड्सूयर नवीन अग्रवाल हैं। गोविंद सिंह राजपूत और निराली सोनी के लीड रोल वाली इस मूवी की शूटिंग 26 मई को नागौर के भुटाटी से शुरू की जाएगी।
यह भी पढ़ें
Rajasthani Film industry name : राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री का नाम क्या है?
Rajasthani Movies List : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में
Baba Shyam Hamare का फर्स्टलुक जारी
allu arjun ने उड़ा दी kartik aryan की नींद
Valimai Postpone … लो जी एक और मेगा मूवी की रिलीज पोस्टपोंड
RAJASTHANI FILM KESAR KASTOORI का मुहुर्त, पोस्टर भी किया लांच
PYARO BABUL POSTER : प्यारो बाबुल के पोस्टर का विमोचन