Rajasthani Film Industry से दिवाली पर आई तीन अच्छी खबरें
Rajasthani Film Industry के लिए दिवाली इस बार वाकई में रोशनी लेकर आई है। इस दिन राजस्थानी सिनेमा से तीन अच्छी ख़बरें आई हैं-एक फिल्म का ट्रेलर और एक फिल्म का टीजर रिलीज होने की तथा एक फिल्म का फर्स्ट पोस्टर जारी किये जाने की। यह एक बड़ा संकेत है कि Rajasthani Film Industry , rajasthani cinema कोरोना के अँधेरे से उबर रहा है।
मजो आ गयो का ट्रेलर रिलीज
राजस्थानी फिल्म मजो आ गयो का ट्रेलर दिवाली पर 14 नवम्बर को शाम सवा सात
बजे रिलीज किया गया। निर्माता नंदकिशोर मित्तल एवं डायरेक्टर लखविंदर सिंह की
यह फिल्म बनकर तैयार है। मेकर्स इसकी रिलीज़ के लिए राजस्थान में सिनेमा हॉल्स के
खुलने का इंतजार कर रहे हैं। जैसे ही सिनेमा हॉल्स खुलेंगे, लॉकडाऊन के बाद राजस्थानी
में रिलीज़ होने वाली संभवत: यह पहली फिल्म होगी। कॉमेडी जॉनर की होने के साथ ही
राजस्थान के कॉमेडी किंग पन्या सेपट के साथ पांच नए हीरो और 6 हीरोइने इस फिल्म
का खास आकर्षण रहेंगे।
औलाद रो रंग का टीजर आउट
राजस्थानी फिल्म औलाद रो रंग का टीजर भी 14 नवम्बर को रिलीज किया गया ।
अंतरा डिजिटल मीडिया ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म
का डायरेक्शन अनिल सैनी ने किया है। यह फिल्म संतोष निर्मल के नाटक 24 घंटे पर
आधारित है। यह फिल्म इमोशनल जॉनर की होने के साथ ही इसमें थिएटर के कलाकार
होने से उम्मीद जगाती है। यह कब रिलीज होगी यह मेकर्स ने अभी आउट नहीं किया है।
आंटा-सांटा का फर्स्ट पोस्टर जारी
दिवाली पर राजस्थानी फिल्म आंटा-सांटा का फर्स्ट पोस्टर जारी किया गया। पटाखा से
चर्चा में आये फिल्म राइटर चरण सिंह पथिक की कहानी पर बनी इस फिल्म को
प्रोड्यूस मनमोहन कसाना ने किया है और निर्देशन निशांत भरद्वाज ने किया है। राजस्थान में
बड़ी मजबूती से जड़ें जमाये हुए आंटा-सांटा की कुप्रथा के खिलाफ आवाज उठाती हुई इस
फिल्म में अभिनेता श्रवण सागर मुख्य भूमिका में हैं। एक अलग जॉनर की फिल्म होने के
साथ ही कुप्रथा पर प्रहार के कारण यह फिल्म भी एक नै उम्मीद जगाती है।
यह भी पढ़ें :
Actress Neha Jain ने बदली हेयर स्टाइल, गजब ढा रहीं नए लुक में
एनिमेशन फिल्म धीरा का फर्स्ट लुक जारी, बड़े-बड़े स्टार्स ने किया है इसमें वॉइस ओवर