Rajasthani Film Ek Anokha Kanyadaan की दिसंबर में होगी शूटिंग

Rajasthani Film Ek Anokha Kanyadaan की दिसंबर में होगी शूटिंग

Rajasthani Film Ek Anokha Kanyadaan की शूटिंग दिसंबर के पहले सप्ताह में शुरू होगी। जेबीसी फिल्म के बैनर तले बन रही इस मूवी को अफजल गोरी ने प्रोड्यूस किया है और इसके डायरेक्टर हैं निक्की बत्रा।

निक्की बत्रा ने बताया कि यह फिल्म एक मां और बेटी के बीच रिलेशन पर आधारित है, जिसमें यह बताया गया है कि जिस तरह से मां हमेशा अपने बच्चों के बारे में सोचती रहती है, क्या उसी तरह से बच्चों को भी अपनी मां के बारे में नहीं सोचना चाहिए।

Rajasthani Film Ek Anokha Kannydan की दिसंबर में होगी शूटिंग

बता दें कि निक्की बत्रा की दो राजस्थानी फिल्में बनकर तैयार हैं। एक है राजा राजस्थानी
और दूसरी है देवी एक माँ। दोनों फिल्मों का पोस्ट प्रोडक्शन पूरा हो चुका है और ये रिलीज
के लिए तैयार हैं। दोनों ही फिल्मों में इमरान खान कोहरी और अमरीन की जोड़ी है।
अब बत्रा अपनी नई फिल्म की शूटिंग की तैयारी में जुट गए हैं। उन्होंने बताया कि दिसंबर
के फर्स्ट वीक में एक अनोखा कन्यादान फिल्म फ्लोर पर चली जाएगी। इस फिल्म का
मुहूर्त दशहरे पर 25 अक्टूबर को किया गया था। फिल्म में 6 गाने हैं जो रिकॉर्ड कर लिए गए हैं।

निकी बत्रा का कहना है कि यह एक ऐसी इमोशनल फिल्म है जो जिसे देखते वक्त
आप अपनी आंखों से आंसू नहीं रोक पाएंगे। फिल्म में एक ऐसा कन्यादान है जो आज
तक किसी राजस्थानी फिल्म में आपने नहीं देखा होगा, इसीलिए इस फिल्म का टाइटल
ही अनोखा कन्यादान है।

Rajasthani Film Ek Anokha Kannydan की दिसंबर में होगी शूटिंग

कास्ट एन्ड क्रू ( Cast And Crew Of Ek Anokha Kanyadaan)

फिल्म को त्रिलोक सिरसलेवाला ने लिखा है। संगीत दिया है अली गनी ने। ड्रेस डिजाइनर
एकता गुप्ता हैं और मेकअप अकरम हाशमी ने किया है तथा आर्ट डायरेक्शन चेतन सुदामा
का है। फिल्म में फेमस डांसर और अभिनेत्री सुधा चंद्रन महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। फिल्म
की हीरोइन रेशमा है। रेशमा की है दूसरी राजस्थानी फिल्म है। इससे पहले देवी एक मां
फिल्म वह निक्की बत्रा के साथ कर चुकी हैं। रेशमा के ऑपोजिट अर्जुन धारीवाल हैं
जो टीवी के जाने-माने चेहरे हैं। राजस्थानी में यह उनकी डेब्यू फिल्म है।

फिल्म में युधिष्ठिर सिंह भाटी खलनायक की भूमिका में होंगे। फिल्म में अफजल गोरी,
कृष्णा इंदू , आशा सिंह, करण वाही, निशा, मेनेज़ेस, अनन्या सोनी, सरगम और अमरजीत
सिंह भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। भी फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं।
बत्रा ने बताया कि फिल्म में जहां एक आइटम सॉन्ग है वही एक ग़ज़ल भी है जो अपने
आप में एक अलग ही एहसास दिलाएगी।

यह भी पढ़ें

Rajasthani Film Industry से दिवाली पर आई तीन अच्छी खबरें

Naga Chaitanya-Sai pallavi की तेलुगु मूवी लव स्टोरी की शूटिंग कंप्लीट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *