जयपुर. जवाहर कला केंद्र के शिल्प ग्राम में रविवार को राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल-15 (रिफ) शुरू होगा। इसमें शाम को राजस्थानी सिल्वर जुबली फिल्म म्हारी प्यारी चनणा दिखाई जाएगी।
‘सिनेमा में आम आदमी’ थीम पर होने वाले इस फेस्टिवल के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि अभिनेता ओमपुरी और विशिष्ट अतिथि केएल जैन होंगे। अध्यक्षता जानी-मानी फिल्म और टीवी धारावाहिक निर्मात्री रमा पांडेय करेंगी। वर्ष-15 का रिफ थीम अवॉर्ड ओम पुरी को दिया जाएगा। इसी कड़ी में पीपली लाइव फेम नथ्था (ओंकार नाथ) सिनेप्रेमियों से रूबरू होंगे।