जयपुर. निर्देशक लखविंदर सिंह ने अपनी नई राजस्थानी फिल्म भवरी का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। फरवरी के पहले सप्ताह में इसकी शूटिंग शुरू कर दी जाएगी।
आर्कएंजिल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता सरोश खान है। सरोश खान व लखविंदर सिंह किसी राजस्थानी फिल्म के लिए पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं। लखविंदर सिंह की राजस्थानी भाषा में यह पांचवीं फिल्म है। इससे पहले उनकी दो राजस्थानी फिल्में महर करो पपळाज माता एवं माटी का लाल मीणा-गुर्जर रिलीज हो चुकी हैं। साथ कदे ना छूटे की शूटिंग पूरी हो चुकी है तथा माटी का लाल मीणा-गुर्जर पार्ट -2 का प्री प्रोडक्शन वर्क जोरशोर से चल रहा है। इस फिल्म के साथ ही लखविंदर सिंह किसी राजस्थानी फिल्म का सीक्वल बनाने वाले पहले निर्देशक बन जाएंगे।