जयपुर. निर्माता सरोज और निर्देशक ललित मलिक की वर्षा प्रॉडक्शन हाउस के बैनर तले निर्मित नई राजस्थानी फिल्म दस्तूर का म्यूजिक रविवार को प्रेस क्लब सभागार में जारी किया गया।
फिल्म के संगीतकार द्रोण ने बताया कि संगीत में राजस्थान का पारंपरिक माधुर्य बनाए रखने की कोशिश की है। उम्मीद है कि यह लोगों के मन को छू पाएगा। गीतों को कुमार सानू, उदित नारायण, साधना सरगम, रेखा राव, स्वरूप खान, पामेला जैन, सोनू कक्कड़ और सुमित खत्री जैसे जाने-माने गायक-गायिकाओं ने अपनी आवाज दी है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ फिल्म वितरक श्यामसुंदर झालानी थे। फिल्म के कलाकार सौरभ भारद्वाज, खुशी राजावत, त्रिलोक नवलखा, ऊषाश्री, संतोष सैनी, बलवीर राठौड़, मुस्कान, मिली शर्मा, अनिता वार्ष्णेय, दीपक मीणा (पन्या सैंपट), खुशाल मीणा, मोनिका ओझा, गायिका रेखा राव, गीतकार धनराज दाधीच, अनूप सिंह निरंजन भुढ़ाढ़रा एवं फिल्म वितरक नंदू झालानी सहित राजस्थानी सिनेमा से जुडेÞ निर्माता-निर्देशक एवं कलाकारों ने भी समारोह में शिरकत की। रुचिता शर्मा का फिल्म के आइटम नम्बर ‘म्हारी जवानी छोरा वैरी वैरी हॉट’ पर किया गया डांस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा।