जयपुर. निर्देशक सुनित कुमावत की राजस्थानी फिल्म राजू राठौड़ के प्रमोशन के लिए फिल्म की टीम सोमवार को जयपुर आई। फिल्म के हीरो अरविंद कुमार ने फिल्म के बारे में पत्रकारों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फिल्म में मेरे किरदार का नाम राजू राठौड़ है, जो एक मस्तीखोर लड़का है। लोग उसे पुलिसवाला समझने की भूल कर बैठते हैं। इस मौके पर फिल्म की स्टार कास्ट कृषा खंडेलवाल, राखी व माही उपस्थित हुए।