5 को आएगा पहली राजस्थानी वेब सीरीज का प्रोमो
5 को आएगा पहली राजस्थानी वेब सीरीज का प्रोमो
राजस्थानी भाषा की पहली वेब सीरीज लाडो गुर्जरी जल्द ही यूट्यूब पर आने वाली है । इसका प्रोमो 5 जनवरी को बीएसबी फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा । बीएसबी फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस वेब सीरीज के निर्माता श्रवण जैन हैं और इसका निर्देशन कर रही हैं उषा जैन। फिल्म की कहानी पटकथा और संवाद रत्नेश एन टाक ने लिखे हैं ।
यह भी पढ़ें : राजस्थानी फिल्म @1988 : बाई चाली सासरिये
कैमरामैन कन्हैयालाल मौर्य और श्याम शर्मा है। इसे एडिट गौरव जैन ने किया है। इसके गीत उषा जैन ने लिखे हैं और संगीत भी उन्होंने ही दिया है । मेकअप रूपल, असलम और वासु ने किया है। टाइटल सॉन्ग दिलबर हुसैन और उषा जैन ने गया है। लाइटमैन राजीव रंजन, रामलाल और सागर हैं । सेट डिजाइनर सीताराम सैनी हैं। म्यूजिक एडिटर भुवनेश जैन हैं और प्रोडक्शन मिर्जा बेग ने संभाला है।
यह भी पढ़ें : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में
वेब सीरीज में मनोज शर्मा, उषा जैन, शिवराज गुर्जर, अंजली शर्मा, रेखा मिश्रा, सीताराम सैनी, हर्षिता जैन, एसएन लक्षकार, अमन शर्मा, कपिल शर्मा, विजयलक्ष्मी पाराशर, अनुराग गुर्जर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। खास बात यह है कि इसमें उषा जैन ट्रिपल रोल में नजर आएंगी।