सुल्तान जैसी कई बड़ी फिल्में कर चुके कर्मवीर चौधरी डियर जिंदगी में आलिया भट्ट के साथ करेंगे स्क्रीन शेयर
राजस्थानी फिल्मों में अपने अभिनय से छाप छोडऩे वाले कर्मवीर चौधरी अब बॉलीवुड में धाक जमा रहे हैं, वो भी टॉप के अभिनेताओं के साथ स्क्रीन शेयर करके। जल्द ही वे आमिर खान की बहुचर्चित फिल्म दंगल में नजर आएंगे। इस मूवी में वे आमिर के पिता का रोल कर रहे हैं। सुल्तान में सलमान व अनुष्का के साथ काम कर चुके कर्मवीर अब डियर जिंदगी में शाहरुख व आलिया केे साथ निगेटिव किरदार में दिखेंगे।
कर्मवीर चौधरी ने बताया कि उन्हें खुशी है कि वे इंडस्ट्री में टॉप पर चल रहे तीनों खानों के साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा वे परम गिल के निर्देशन में बनी हिंदी फिल्म सावित्री वारियर कर चुके हैं। इसमें उन्हें ओमपुरी व गुलशन ग्रोवर जैसे बड़े एक्टर्स के साथ काम करने का मौका मिला। सुनिल लुल्ला की मोहित झा निर्देशित फिल्म सात कदम भी की है। यह फिल्म स्पोर्ट बेस्ड है।
बड़े पर्दे के साथ ही कर्मवीर चौधरी छह्वोटे पर्दे पर भी बराबर सक्रिय हैं। वे कई धारावाहिकों में अभिनय के साथ ही पेप्सी, सिंफनी कूलर व बैंक डोर स्टेप जैसे विभिन्न उत्पादों के विज्ञाापन भी कर चुके हैं। इन दिनों वे एंड टीवी पर धारावाहिक बढ़ो बहू में मेल लीड लक्की के ताऊ के रूप में नजर आ रहे हैं।
राजस्थानी फिल्मों में भी छाए रहे
कर्मवीर चौधरी राजस्थानी फिल्मों में भी एक जाना -माना नाम है। उन्होंने निगेटिव किरदार में अपने अभिनय का लोहा मनवाया वहीं पिता, ताऊ या इंस्पेक्टर के रह्वोल में भी छाप छोड़ी। अपनी पर्सनल्टी व मूंछों की वजह से उनके किरदार में जान आ जाती है। चौधरी ने ओढ ली चुनरिया, दंगल, बीरो भात भरण ने आयो, केसरिया बालम व हिवडे से दूर मत जा सहित लगभग 11 राजस्थानी फिल्मों में अभिनय किया है।
मिल चुका है बेस्ट विलन का अवार्ड
कर्मवीर चौधरी ने राजस्थानी सिनेमा में विलन के किरदार में अच्छी खासी पहचान बनाई है। इसके लिए उन्हें बेस्ट खलनायक का अवार्ड भी मिल चुका है। अपनी इस उपलब्धि से खुश चौधरी ने बताया कि राजस्थान ने जो यह सम्मान दिया है उसके लिए मैं राजस्थान की जनता का शुक्रगुजार हूं। अब मैं चाहता हूं कि अभिनय के लिए बॉलीवुड में भी ऐसा ही अवार्ड जीतूं। इसके लिए मैं अपनी तरफ से पूरी मेहनत कर रहा हूं, देखते हैं मेरी यह हसरत कब पूरी होती है।