जवाहर कला केंद्र में किए जाने वाले प्रीव्यू में इस बार 10 फिल्में की गई हैं शामिल
राज्य सरकार की ओर से राजस्थानी फिल्मों को दिए जाने वाले अनुदान के लिए फिल्मों का प्रीव्यू 7 व 8 दिसंबर को किया जाएगा। जवाहर कला केंद्र में किए जाने वाले इस प्रीव्यू में इस बार करीब 10 फिल्में शामिल की गईं हैं।
विश्वस्थ सूत्रों के अनुसार पहले यह प्रीव्यू नवंबर माह में ही होने वाला था, लेकिन किसी कारणवश नहीं हो पाया। इसके बाद यह नई तिथि घोषित की गई है। लंबे समय से प्रीव्यू नहीं हो पाने के कारण फिल्मकारों को काफी परेशानी हो रही थी। इस प्रीव्यू से उन्हें तो राहत मिलेगी ही साथ ही अनुदान की राशि मिलने से नये लोग भी फिल्म बनाने के लिए प्रेरित होंगे।
दस लाख रुपए है अनुदान
राजस्थानी फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की ओर से 10 लाख का अनुदान दिया जाता है। इसमें सेंसर बोर्ड से यू प्रमाण पत्र प्राप्त फिल्म को 10 लाख तथा यू ए प्रमाण पत्र वाली फिल्म को पांच लाख दिए जाने का प्रावधान है। पहले यह अनुदान पांच लाख तक था और वह भी केवल यू प्रमाण पत्र वाली फिल्मों के लिए।
इन फिल्मों का होगा प्रीव्यू
1. लाडली
2. पगड़ी
3. कंगना
4. नानी बाई को मायरो
5. ब्याव रो झोलमाल
6. म्हे सुहागण हूं
7. पक्की हीरोगिरी
8. भोज बगड़ावत भारत
9. गुटरूं गुटरगूं
10. देश प्रदेश