फिल्में संस्कृति के प्रचार का बड़ा माध्यम

rajasthani-film-maa-audio-cd-releaseराजस्थानी फिल्म ‘माँ’ के ऑडियो सीडी लोकार्पण समारोह में बोले तमिलनाडु के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सांगाराम जांगिड़

www.rajasthanicinema.com

जयपुर. तमिलनाडु के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सांगाराम जांगिड़ ने कहा कि फिल्में भाषा एवं संस्कृति के प्रचार का बहुत बड़ा माध्यम है। साथ ही संगीत की भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका है। सांगाराम राजस्थानी फिल्म मां की ऑडियो सीडी के लोकार्पण के मौके पर बोल रहे थे। कार्यक्रम में राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिषद् के आयुक्त जोगाराम जांगिड़, अहमदाबाद के सेवाकर उपायुक्त  दिनेश कुमार जांगिड़ ‘सारंग’, सहायक आयुक्त शंकर जांगिड़ एवं फिल्म के  हीरो राज जांगिड़ भी मौजूद रहे। निर्माता नेमीचंद शर्मा एवं सुमेरमल सुथार की गोपाल कृष्ण योगेश के निर्देशन में श्री विश्वकर्मा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म की ऑडियो सीडी जानी-मानी संगीत कंपनी वीनस ने जारी की है।

फिल्म के हीरो राज जांगिड ने कहा कि यह फिल्म उनके द्वारा की गई अब तक की सभी फिल्मों में सर्वश्रेष्ठ साबित होगी। जहां तक मैं समझता हूं यह फिल्म बुरे दौर से गुजर रहे राजस्थानी सिनेमा उद्योग में नयी ऊर्जा का संचार करेगी। सह निर्माता ओमप्रकाश सुथार ने बताया कि रफीक राजस्थानी के गीतों को युवा संगीतकार आसिफ चांदवानी ने संगीत से सजाया है और उन्हें आवाज दी है जावेद अली, राजा हसन , रेखा राव, रॉक स्टार रितू राज,  सारोधी बोर्डा, इशिता  विश्वकर्मा, जमुना शर्मा ने।

फिल्म में राज जांगिड हीरो हैं और उनकी मां बनी है भानी सिंह । क्षितिज कुमार, दीपेंदर सिंह , दीपक मीना उफऱ् पन्या सेपट, युधिष्ठिर सिंह भाटी मंजुला मेनारिया, हरीश चौधरी, अनिल दाधीच, राजेश जांगिड , दिनेश सारंग, गौतमी, मास्टर आयुष प्रसाद, उषा नागर , सोनू जांगिड़, राकेश रॉकी भी महत्वपूर्ण रोल में नजर आएंगे। फिल्म में डीओपी बलजीत गोस्वामी हैं तथा संपादन आनन्द ए राम ने किया है। नूत्य निर्देशन गुड्डू राणा का है तथा फाइट मास्टर राहुल वर्मा हैं। एग्जूक्यूटिव प्रोडुसर आदित्येन्दर शर्मा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *