केशवनगर, सिविल लांइस के सामुदायिक भवन में तीये की बैठक, राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री के लिए अपूर्णीय क्षति बताया
जयपुर। जाने—माने फिल्म वितरक, निर्माता—निर्देशक व लेखक श्याम सुंदर जालानी की तीये की बैठक मंगलवार को दोपहर 1 बजे केशवनगर, सिविल लांइस के सामुदायिक भवन में रखी गई। इसमें राजस्थानी फिल्मों के निर्माता, लेखक—निर्देशक, वितरक और कलाकार भी शामिल हुए। उन्होंने स्वर्गीय जालानी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और इसे राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री के लिए अपूर्णीय क्षति बताया।
फिल्म पत्रिका छायालोक के संपादक भगवान दास गुप्ता, अभिनेता राहुल सूद, अपकमिंग फिल्म मां के हीरो राज जांगिड़, वरिष्ठ अभिनेता क्षितिज कुमार, फिल्म वितरक शत्रुघ्न पारीक, निर्माता—निर्देशक राजेंद्र गुप्ता, निर्देशक सुरेश मुदगल, निर्देशक अनिल सैनी व लेखक शिवराज गूजर तीये की बैठक में पहुंचे। सबने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने के साथ ही शोक संतप्त परिवार को यह दुख की घड़ी सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की। इसके बाद सबने राजस्थानी सिनेमा में स्वर्गीय जालानी के योगदान को याद किया। भगवान दास गुप्ता ने उनके वितरण के क्षेत्र में पदार्पण से लेकर अब तक के सफर पर रोशनी डाली।