अपकमिंग राजस्थानी फिल्म म्हारी मायड़ का नया लुक सामने आया है। इसमें विभिन्न भाषाएं लिखी दीवार के सामने दो युवक खड़े हैं, जिनकी केवल पीठ दिखाई दे रही है। मेकर्स ने इसका पोस्टर जोधपुर के होटल चंद्रा इमेरियल में लांच किया।
निर्देशक दिनेश राजपुरोहि ने बताया कि यह फिल्म राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलवाने के लिये युवाओ द्वारा आंदोलन के रूप में उठाया गया एक कदम है।
यशपाल शर्मा ने दी म्हारी मायड़ के लिए शुभकामनाएं
उन्होंने कहा कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री के डवलप नहीं होने का सबसे बड़ा कारण है कि हमारी भाषा को मान्यता नहीं मिली हुई है। जिस दिन राजस्थानी भाषा को मान्यता मिल गई उस दिन राजस्थानी सिनेमा एक नई ऊंचाई की ओर उड़ान भरेगा। यह फिल्म इसी प्रयास की एक कड़ी है।
फिल्म के निर्माता जबरसिंग राठौड़ हैं। इसकी शूटिंग जोधपुर, उदयपुर,चित्तौड़, जालोर, सुरजगढ़, भीनमाल में की गई है। रोमियो राठौड़, मुस्कान डाबर और दिनेश राजपुरोहित मुख्य भूमिकाओं में हैं। दिनेश भाटी, जसवंत राजपुरोहित, सिमरन व आशीष बोराणा भी महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं।