भारत बनी सलमान की ईद पर सबसे बड़ी ओपनर
भारत बनी सलमान की ईद पर सबसे बड़ी ओपनर
सलमान की मोस्ट अवेटेड फिल्म भारत शुक्रवार को रिलीज हो गई है। उम्मीद के मुताबिक इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है और कमाई के लिहाज से यह सलमान की ईद पर रिलीज होने वाली सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है। भारत को बंपर ओपनिंग देकर फेंस ने एक तरह से भाई को अपनी तरफ से ईदी दे दी है। इसका पहले दिन का कलेक्शन 42.30 करोड़ रहा।
यह भी पढ़ें : राजस्थानी फिल्म @1988 : बाई चाली सासरिये
सलमान खान की लंबे समय से ईद पर कोई न कोई फिल्म जरूर आती है और हर बार उन्हें अच्छा रिस्पांस मिला है। रेस 3 और ट्यूबलाइट को छोड़ दें तो ईद पर रिलीज उनकी हर फिल्म हिट साबित हुई है। ऐसे में भारत के भी सुपरहिट होने के पूरे चांस हैं। पहले दिन का बिजनेस भी इस बात पर मुहर लगा रहा है।
इंडियन एवेंजर्स की टीम खड़ी कर रहे हैं रोहित शेट्टी
पहले दिन की कमाई में सबसे आगे
क्रिटिक एंड बिज एनालिस्ट तरन आदर्श के ट्वीट किए आंकड़ों को देखें तो भारत ने ईद पर आई सलमान की सभी फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। यहां तक कि एक था टाइगर और सुल्तान भी बहुत पीछे छूट गई ।
किस फिल्म की कितनी रही ओपनिंग डे की कमाई
सलमान की 2010 में ईद पर दबंग रिलीज हुई थी, जिसका पहले दिन का बिजनेस 14.50 करोड़ रहा था। बॉडीगार्ड ने 2011 में 21.60 करोड़, 2011 में एक था टाइगर ने 32.93 करोड़, 2014 में किक ने 26.40 करोड़ कमाए थे।
बजरंगी भाइजान 2015 में ईद पर रिलीज हुई और उसका पहले दिन का कलेक्शन 27.25 करोड़ का था। सन् 2016 में आई सुल्तान ने 36.54 करोड़, 2017 में ट्यूबलाइट ने 21.15 करोड़ और 2018 में रेस 3 ने 29.17 करोड़ का बिजनेस किया था।