कल रिलीज होगी राजस्थानी फिल्म जागृति एक लक्ष्य
कल रिलीज होगी राजस्थानी फिल्म जागृति एक लक्ष्य
निर्माता-निर्देशक भंवर सिंह शेखावत की नई राजस्थानी फिल्म जागृति एक लक्ष्य 20 सितंबर को रिलीज होगी। जयपुर के अलका सिनेमा हॉल में तीन सप्ताह तक रोजाना सुबह 9 से 12 वाले शो में यह फिल्म दिखाई जाएगी।
यह भी पढ़ें : राजस्थानी फिल्म @1988 : बाई चाली सासरिये
भंवर सिंह शेखावत के निर्देशन में शशि सुंदर फिल्म बैनर तले बनी फिल्म जागृति एक लक्ष्य एक शिक्षाप्रद मूवी है। इस फिल्म में हमने दिखाने की कोशिश की है कि आज के दौर में छात्र अपने जीवन में शिक्षा के महत्व को भूल रहे हैं। गुरु के महत्व को भूल रहे हैं। इसमें हमने यह संदेश दिया है कि ऐसा करके वह क्या खोते जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : इन दो राजस्थानी फिल्मों को मिला अनुदान, एक को 5 व दूसरी को 6 लाख
फिल्म की शूटिंग नागौर, कुचामन, जयपुर और उनके आसपास के क्षेत्र में की गई है।
फिल्म में सुरेंद्र पाल सिंह, अशोक बांठिया, युधिस्टर सिंह भाटी, भंवर सिंह शेखावत, एनके वैष्णव, अनिल, रितिक शोभावत, मोनू शर्मा, राशि शर्मा, नेहा, विनीता, अशोक शर्मा, विकास रावत, सैंडी शर्मा, राजेश भार्गव सुरजीत सिंह, राहुल स्वामी, एम एल शर्मा, मोहन शर्मा, श्रवण सिंह राठौड़, कंचन गंगवार, अंकित चटर्जी और रतन सैनी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म लेखक कार्तिक सिंह राजपूत हैं।