हर्षित माथुर ने जयसमंद में दिखाई ‘अकड़’
हर्षित माथुर ने जयसमंद में दिखाई ‘अकड़’
हिंदी फिल्म अकड़ का मुहूर्त उदयपुर के जयसमंद में किया गया। इसके साथ ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई। हर्षित माथुर और रूबी चौधरी स्टारर यह एक एक्शन पैक्ड फ़िल्म है।
अंतरा डिजिटल मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही निर्माता मनमोहन गुर्जर कि इस फिल्म का निर्देशन हेमन्त सीरवी कर रहे हैं। डीओपी अनुज हैं। फ़िल्म में मुख्य खलनायक की भूमिका में राजवीर गुर्जर हैं।
मारवाड़ी एल्बमो में फेमस स्टार चिंटू प्रजापत, ले फ़ोटो ले फेम गोरी नागोरी, शिव किकोड, आयुषी सिसोदिया, प्रेम गोस्वामी, नरपत सिंह गौर, सिद्धार्थ,उषा गोस्वामी, हँसा तिवारी, राकेश लोहरा, सुनील मोलोनी और संजय सहित राजस्थान के कई कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।