बाहुबली की शूटिंग के दौरान घोड़े से गिरे श्रवण सागर, बाल बाल बचे

बाहुबली की शूटिंग के दौरान घोड़े से गिरे श्रवण सागर, बाल बाल बचे

बाहुबली की शूटिंग के दौरान घोड़े से गिरे श्रवण सागर, बाल बाल बचे

बाहुबली की शूटिंग के दौरान घोड़े से गिरे श्रवण सागर, बाल बाल बचे
राजस्थानी बाहुबली फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेता श्रवण सागर घोड़े से गिर गए। सुरक्षा का पूरा ध्यान रखने के कारण वे बाल-बाल बचे। इतना सब कुछ होने के बाद भी सागर घबराए नहीं और प्राथमिक उपचार लेने के बाद फिर से शूटिंग शुरू कर दी। इस फिल्म में अपने युद्ध के दृश्य वह बिना किसी डुप्लीकेट के खुद ही कर रहे हैं।

बाहुबली की शूटिंग के दौरान घोड़े से गिरे श्रवण सागर, बाल बाल बचे

निर्माता अजय तिवारी की विपिन तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म राजस्थानी बाहुबली की शूटिंग का अंतिम शेड्यूल था। हल्दीघाटी की रियल लोकेशन पर युद्ध का दृश्य फिल्माया जा रहा था। इसके लिए बहुत सारे घोड़े और हाथी मंगवाए गए थे । साथ ही सैनिकों के रूप में बहुत सारा क्राउड भी था। फिल्म में महाराणा प्रताप की भूमिका निभा रहे अभिनेता श्रवण सागर के लिए चेतक जैसा ही बड़ा घोड़ा मंगवाया गया था।

सीन शुरू हुआ तब तक घोड़ा सामान्य था, लेकिन जैसे ही अभिनेता श्रवण सागर उस पर बैठे और युद्ध का फिल्मांकन शुरू हुआ, घोड़ा बिदक गया। सागर ने बहुत कंट्रोल किया । घोड़ा कई बार उछला, लेकिन सागर ने संभाल लिया । पांचवीं बार जब घोड़ा विदका और जोर से उछला तो सागर खुद को संभाल नहीं पाए और घोड़े से नीचे गिर गए। इस पर सुरक्षा के लिए लगाए लोग पहुंच गए और उन्होंने घोड़े को कंट्रोल में कर लिया। सागर को एक और ले कर के आ गए। पत्थरों पर गिरने से सागर को काफी चोट लगी, थोड़ी सी भी चूक हो जाती है तो सागर गहरी खाई में गिर सकते थे।

इतना सब कुछ होने के बाद भी सागर घबराए नहीं। प्राथमिक उपचार लेने के बाद फिर से शूटिंग के लिए तैयार हो गए और पूरे परफेक्शन के साथ दृश्य पूरा किया। उनके इस डेडीकेशन को देखकर यूनिट के सभी सदस्यों ने उनकी तारीफ की और तालियां बजाकर उनका जोश बढ़ाया।

बता दें कि राजस्थानी बाहुबली में अभिनेता श्रवण सागर महाराणा प्रताप की भूमिका निभा रहे हैं । राणा पूंजा के शौर्य को दर्शाती इस फिल्म में अमिताभ तिवारी लीड रोल में हैं। उरुक्रम शर्मा, दीपक मीणा, शिवराज गुर्जर, परी शर्मा, वाणी, संगीता चौधरी, विजयलक्ष्मी, महेंद्र गुर्जर, छोगालाल भील, प्रकाश भील मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

बता दें कि निर्देशक विपिन तिवारी इस फिल्म को ओरिजिनल लोकेशंस पर सूट कर रहे हैं। उदयपुर और उसके आसपास आदिवासी क्षेत्र ओगणा सहित राजस्थान की कई भव्य लोकेशन पर इस फिल्म की शूटिंग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *