राजस्थानी फिल्म गूजरी के कलाकारों का बीसबी फिल्म्स ने किया सम्मान
Rajasthani Film Gujari का नाम राजस्थान स्टार बुक आफ रिकार्ड्स 2021 (rajasthan star book of records 2021 ) मे दर्ज किये जाने पर बीसबी फिल्म्स की ओर से मूवी के कलाकारों का सम्मान किया गया। उन्हें प्रोड्यूसर/ डायरेक्टर श्रवण जैन, एक्ट्रेस उषा जैन और जर्नलिस्ट, फिल्म राइटर शिवराज गुर्जर ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किये ।
इस मौके पर फिल्म के कॉमेडी पार्ट के राइटर अनिल भूप, एक्टर उग्रसेन तंवर और डीपी सिंह चित्तौड़ा फिल्म से जुड़े अनुभव शेयर करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने फिल्म की सफलता और सम्मान के लिए बीसबी फिल्म्स का आभार जताया।
बता दें कि Rajasthani Film Gujari ने यू ट्यूब पर एक वर्ष में 7 मीलियन व्यू क्रॉस किये हैं। एक वर्ष मे यू ट्यूब पर 7 मीलियन व्यू क्रॉस करने वाली पहली राजस्थानी फिल्म के रूप में राजस्थान स्टार बुक आफ रिकार्ड्स (rajasthan star book of records 2021 ) ने गूजरी का नाम शामिल किया है।
यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं की जाकर सीधे यूट्यूब पर रिलीज की गई, जहां लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं । इस फिल्म में मुख्य भूमिका ऊषा जैन व श्रवण जैन ने निभाई है। साथ ही ब्यावर निवासी विमल चौहान, नटवर पारासर , वकील विजय पारीक, वकील मनीष व्यास भी महत्वपूर्ण भूमिका मे अभिनय करते नजर आ रहे हैं ।
गौरतलब है कि यूट्यूब पर गूजरी फिल्म दो पार्ट में रिलीज की गई है, जिसमें लोग पहले से ज्यादा दूसरे पार्ट को अधिक पसंद कर रहे हैं।
CAST AND CREW OF GUJARI FILM
बी एस बी फिल्मस द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म में संगीत निर्मल मिश्रा , उषा जैन , होवी शर्मा और कल्याण सहाय शर्मा ने दिया है। गीत सुशील सुरेंद्र और कल्याण सहाय शर्मा ने लिखे हैं, जिनको दिलबर हुसैन और उषा जैन ने गाया है। स्क्रीनप्ले ललित राज सैनी ने और कॉमेडी स्क्रीनप्ले अनिल भूप ने लिखा है। एडिटर भुवनेश मलिक व डीजिटल एडीटर गौरव जैन हैं।
फिल्म में उषा जैन , श्रवण जैन , रमेश तिवारी , चंद्र कटारिया , मोहन कटारिया , विमल चौहान , नटवर पराशर , वकील विजय पारीक, वकील मनीष व्यास, उग्रसेन तंवर , विजय लक्ष्मी , मुकेश शर्मा , रेखा मिश्रा, वर्षा शर्मा , सुमन जैन , संदीप मीणा , विनोद शर्मा , मोहन सैनी , गणेश सिंह , राजेश भार्गव , अंजुम उपाध्याय , शांतिलाल गुर्जर , कल्याण सहाय शर्मा , हर्ष जैन , हर्षिता जैन , चिराग जैन , मयंक गुर्जर, डीपी सिंह चित्तोड़ा, राणा बराड़, सूरज चीता, रूपा चीता और देवमाली ग्रामवासियों ने अभिनय किया है।
यह भी पढ़ें
Rajasthani Film @1988 : बाई चाली सासरिये
List Of Rajasthani Language Films: किस साल कितनी राजस्थानी फिल्में रिलीज
Rajasthani Movies List : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में