TAANDAV PART 2 : रूढ़िवादी परंपराओं पर प्रहार करती मूवी के पहले पार्ट को मिला था अच्छा रिस्पांस
TAANDAV PART 2 announce : बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ड्री में इन दिनों हिट मूवीज का सीक्वल बनाने का जोरदार ट्रेंड चल रहा है। अब यही ट्रेंड राजस्थानी सिनेमा में भी शुरू होने जा रहा है। निर्माता नंदिकशोर मित्तल और लखविंदर सिंह अपनी राजस्थानी फिल्म तांडव का दूसरा पार्ट बनाने जा रहे हैं। इसका अनाउंस मेकर्स ने फोटोशूट के साथ किया। इसके साथ ही मूवी की कास्ट भी रिवील की। पहले पार्ट में अंदाज खान, नेहा श्री, परी शर्मा, सिकंदर चौहान, राज जांगिड़ और बलवीर सिंह राठौड़ मुख्य भूमिकाओं में थे। दूसरे पार्ट में मैन कास्ट के साथ ही कुछ नए आर्टिस्ट भी जोड़े गए हैं। एनके मित्तल एंड एलएस फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली यह मूवी जल्द ही फ्लोर पर जाएगी।
केक काटकर की शुरुआत
तांडव टू का आगाज प्रोड्यूसर एन के मित्तल और डायरेक्टर लखविंदर सिंह और उनकी टीम ने केक काटकर बनी पार्क के एक होटल में मूवी के सीक्वल के अनाउंस की खुशी सेलेब्रेट की। इस दौरान मूवी के कलाकारों का लुक टेस्ट करने के लिए फोटो शूट भी किया गया। मेकर्स ने बताया कि तांडव सीक्वल राजस्थानी सिनेमा का अच्छा दौर लाने में नींव का पत्थर साबित साबित होगी। इस मौके पर उपस्थित कलाकारों नेे राजस्थानी सिनेमा को वापस उसकी पुरानी पहचान दिलाने का संकल्प लिया।
TAANDAV PART 2 में ये कलाकार करेंगे अभिनय
राजस्थान की रूढ़िवादी परंपराओं पर प्रहार करती तांडव 2 में अंदाज़ खान, नेहा श्री, त्रिलोक नौलखा, सिकंदर चौहान, माही कटारिया, शकूर कमेरा, सचिन चौबे, रितु कावट, राजवीर पोसवाल, विनय देव गौतम, इशिका जैन, प्रिया राजपूत, प्रेमा राठौड़, जफर एजाज, राज चौबे, रितु शर्मा, पवन भगत, सुनील नाटाणी, राहुल कावट, आदित्य शर्मा, रिकी सेठ, मुकेश भारद्वाज और वीर राठौर अभिनय कौशल दिखाएंगे।
2014 में संडे को रिलीज हुई थी फिल्म
अमूमन फिल्में शुक्रवार को रिलीज होती हैं, लेकिन तांडव रविवार को रिलीज हुई थी। यह मूवी साल 2014 में 18 मई को रिलीज हुई थी और उस दिन संडे था। फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिला था, खासकर इसके गाने। इसका टाइटल सांग और मैं कोनी डरूं सा तो खासे पसंद किए गए।
2017 में किया गया दुबारा रिलीज
एक और खास बात इस मूवी की रही कि इसे री रिलीज किया गया। दोबारा फिल्म 2017 में 14 अप्रैल को प्रदर्शित हुई और वह भी राजमंदिर में। इस दौरान मेकर्स की ओर से टिकट के साथ उपहार योजना भी शुरू की थी, जिसका भी मूवी को अच्छा फायदा मिला था।
दस साल बाद बन रहा है सीक्वल
तांडव मूवी का दूसरा पार्ट इसके रिलीज होने के करीब दस साल बाद अनाउंस किया गया है। यह मूवी 2014 में रिलीज हुई थी और अब 2024 चल रहा है। ऐसे में इस दस साल के पीरियड में जहां मेकर्स की टीम भी टेक्निकल रूप से मजबूत हुई है, वहीं इसकी कास्ट भी अभिनय में परिपक्व हुई ही तो सीक्वल के पहले पार्ट से भी बेहतर होने की उम्मीद की जा सकती है।