Rajasthani Film Bharkhama Song (राजस्थानी फिल्म भरखमा) का फर्स्ट सिंगल ‘मन्ने हो गयाे है प्यार’ रिलीज
Rajasthani Film Bharkhama Song : राजस्थानी फिल्म भरखमा का फर्स्ट सिंगल (Rajasthani Film Bharkhama Song) रिलीज कर दिया गया है। यह गाना सोनी सांवता एंटरटेनमेंट के यू ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। गाने के बोल हैं- मन्ने हो गयाे है प्यार। यह गीत श्रवण सागर कल्याण और अंजली राघव पर फिल्माया गया है। इसमें कोटा के रिवर फ्रंट को बहुत ही खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है। गाने में श्रवण सागर और अंजली राघव में अच्छी कैमिस्ट्री दिखाई दे रही है। दोनों इस गाने में खूबसूरत लगे हैं।
धनराज दाधीच ने लिखा है गीत
‘मन्ने हो गयो है प्यार’ धनराज दाधीच ने लिखा है। गौरव माली और रिन्नी चंद्रा के गाए इस गीत को संगीत से सजाया है महफूज ने। गाने में कारयोग्राफी राकेश नामदेव की है।
एस सागर के डायरेक्शन में बनी भरखमा को प्रोड्यूस किया है सोनी सांवता एंटरटेनमेंट और पीके सोनी ने। सह निर्माता विकास सिरोही और मनीष मंगल तथा कार्यकारी निर्माता हरिराम किवाड़ व जुंजाराम हैं। भरखमा के डीओपी अभय आनंद और अजय के मीना हैं। एडिटिंग अमित ओझा ने की है। एक्शन का तड़का प्रदीप कड़का ने लगाया है। आर्ट डिपार्टमेंट सीपी सेन (छोटू)के जिम्मे रहा और प्रोडक्शन संभाला है कमलेश चौधरी ने।