21 से देवमाळी में राजस्थानी फिल्म की शूटिंग करेंगे अमिताभ और वाणी
21 से देवमाळी में राजस्थानी फिल्म की शूटिंग करेंगे अमिताभ और वाणी
निर्माता-निर्देशक विपिन तिवारी की फिल्म राजस्थानी बाहुबली की शूटिंग इन दिनों राजस्थानभर में जोर-शोर से चल रही है।
अब इसका एक शूटिंग शिड्यूल गुर्जर तीर्थ देवधाम देवमाळी में 21 सितंबर से शुरू होगा। इस दौरान फिल्म के हीरो अमिताभ तिवारी और हीरोइन वाणी पर महत्वपूर्ण दृश्य फिल्माए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : 56 साल बाद हल्दीघाटी फिर हुई रक्तरंजित
बता दें कि देवमाळी अपने आप में एक अनूठा स्थान है, जहां भगवान देवनारायण के मंदिर को छोड़कर एक भी घर पक्का नहीं है। यहां रहने वाले सारे लोग सिर्फ गुर्जर समाज से हैं।
पहाड़ी के ऊपर और नीचे बने कच्चे मकान आदिवासियों के कबले का सा फील देते हैं।
निर्देशक विपिन तिवारी ने बताया कि जब मैंने देवमाळी के बारे में सुना तो मुझे यह गांव बाहुबली की थीम से मिलता-जुलता लगा और जब मैंने इसे देखा तो दिल ने कहा इससे बेस्ट लोकेशन कुछ हो ही नहीं सकती।
यह भी पढ़ें : राजस्थानी फिल्म @1988 : बाई चाली सासरिये
यहां पर तीन दिन का शिड्यूल है। इस दौरान अमिताभ, वाणी, दीपक मीणा, संगीता चौधरी और शिवराज गुर्जर पर महत्वपूर्ण दृश्य फिल्माए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : क्या पिछले साल का इतिहास दोहराया जाएगा राजस्थानी सिनेमा में
बता दें कि राजस्थानी बाहुबली की शूटिंग का एक शिड्यूल हाल ही उदयपुर व उसके आसपास ओगणा व अन्य आदिवासी इलाकों में पूरा हुआ है। उदयपुर में यह पांचवा शिड्यूल था। इससे पहले टोंक के मासी डेम व जोधपुरिया में भी इसकी शूटिंग हो चुकी है।