अमिताभ लाडली से करेंगे राजस्थानी सिनेमा में डेब्यू

index

जयपुर। तीतरी प्रोडक्शन की अपकमिंग फिल्म लाडली से राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री में एक नया हीरो एंट्री मारने जा रहा है। किशोर अवस्था की सरकारी लक्ष्मण रेखा पार कर जवानी की दहलीज पर कदम रखने के साथ ही हीरो के रूप में अभिनय की पारी शुरू करने वाले इस नौजवान का नाम है अमिताभ तिवारी।

निर्माता-निर्देशक विपिन तिवारी ने बताया कि लाडली अमिताभ की लीड रोल वाली पहली फिल्म जरूर है, लेकिन अभिनय के दंगल में वह सीखतड़ पहलवान नहीं है। वह छोटी सी उम्र से ही इस अखाड़े में दंड पेल रहा है। अब तक कई फिल्मों व सीरियलों में अपने अभिनय से लोगों का ध्यान खींच चुका अमिताभ 11 साल की उम्र में भारतीय बाल कल्याण प​रीषद द्वारा सबसे कम उम्र के निर्देशक के रूप में एक्सीलेंसी अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। अमिताभ मेरी पिछली फिल्म पटेलण में भी नजर आया था। उसमें इसका छोटा सा, लेकिन महत्वपूर्ण रोल था। उसमें काम देखने के बाद मुझे लगा कि अब इसे एज ए हीरो लांच किया जा सकता है। मैंने तैयारी शुरू की और लाडली में लीड रोल के लिए चुना। षूटिंग के दौरान इसका अभिनय के पति डेडिकेशन देखकर लगा कि मेरा चुनाव सही था।

पटेलण की सखी, लाडली में प्रेमिका
पटेलण में अमिताभ ने अभिनेत्री परी के एक दोस्त का किरदार निभाया था, जो बाइक पर स्टंट दिखाकर उसका मनोरंजन करता है और उसे फिल्म दिखाने शहर ले जाता है। पटेलण की वह दोस्तीे अब प्रेम में बदल चुकी है। रीयल लाइफ में नहीं राल लाइफ में। लाडली में अमिताभ की हीरोइन परी है। पिछली फिल्म में एक दूसरे को समझ लेने का फायदा इस फिल्म को मिला। दोनों ने बहुत विश्वसनीयता के साथ अपने किरदारों को जिया है। यही कारण है कि फिल्म में दोनों की जबरदस्त कैमिस्ट्री नजर आएगी।

धारावाहिकों में भी जमाया सिक्का
मास कम्युनिकेशन इन जर्न​लिज्म कर रहे अमिताभ फल्मों में अभिनय के साथ ही टीवी धारावाहिकों में भी अपना सिक्का जमा चुके हैं। अमिताभ ने धारावाहिक अनमोल मोती, स्वराज अपना राज और नारी कभी ना हारी के करीब डेढ़ सौ से भी एपिसोड्स में अभिनय किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *