राजस्थानी भाषा में यू ट्यूब पर काफी मनोरंजक सामग्री उपलब्ध है, खासकर कॉमेडी में। इसी कड़ी में हाल ही एक और वेब सीरीज लांच हुई है बापू की डुगडुगी। इसका जोनर भी कॉमेडी ही है।
यह भी पढें : राजस्थानी फिल्म @1988 : बाई चाली सासरिये
इसकी खास बात यह है कि इसमें राजस्थानी सिनेमा के अपने जमाने के स्टार क्षितिज कुमार अभिनय कर रहे हैं।
उनके साथ बेटी के किरदार में हैं साक्षी आमेटा, जो कि अपने चुलबुले अंदाज के कारण ध्यान खींचती है। साक्षी की एक्टिंग में यह डेब्यू वेबसीरीज है।
यह भी पढें : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में
रेड एपल मीडिया प्रस्तुत इस वेब सीरीज का पहला एपिसोड हाल ही रेड एपल फिल्म के नाम से शुरू हुए यू ट्यूब चैनल पर रिलीज भी किया गया है।
इसके डीओपी बलजीत गोस्वामी हैं और क्रिएटिव हैड यजुवेंद्र सिंह बीका। जलदीप यादव ने सेट डिजाइन किया है और मेकअप की जिम्मेदारी संभाली है ममता ने।
7 अप्रेल को डाले गए पहले एपिसोड को खबर लिखे जाने तक 1984 बार देखा जा चुका था।