
14 को आएगा इस धारावाहिक का ट्रेलर
धारावाहिक एक प्रेम संदेसा…प्रेम बचन का ट्रेलर जयपुर के शास्त्रीनगर स्थित साइंस पार्क आडिटोरियम में 14 अप्रैल को दोपहर 2 बजे लांच किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : राजस्थानी सिनेमा @ 1988 : बाई चाली सासरिये
एक वरिष्ठ रंगकर्मी व रंगमंच के कलाकारों के संघर्ष पर आधारित इस धारावाहिका का प्रसारण डीडी राजस्थान चैनल पर किया जाएगा।
निर्देशक, अभिनेता, लेखक, और गीतकार जॉर्ज ग्रोवर ने बताया कि यह इस धारावाहिक का सीजन टू है।
यह भी पढ़ें : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में
इससे पहले इसके 8 एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं। अब हमें 52 एपिसोड की स्वीकृति दूरदर्शन से मिली है। इसका हर एपिसोड आधा घंटे का होगा।