थप्पड़ के बाद अनुभव सिन्हा अब बनाएंगे एंथोलॉजी फिल्म
थप्पड़ के बाद अनुभव सिन्हा अब बनाएंगे एंथोलॉजी फिल्म
संवेदनशील मुद्दों पर फिल्में बनाने वाले अनुभव सिन्हा एक और ऐसे ही सब्जेक्ट पर काम करने जा रहे हैं। इस बार वे एंथोलॉजी फिल्म बनाने जा रहे हैं। फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं किया गया है, लेकिन यह फिल्म वैश्विक महामारी कोरोना संकट के दौरान घटित घटनाओं और अनुभवों पर आधारित होगी। इसमें बताया जाएगा कि किस तरह से कोरोना ने आम जीवन को प्रभावित किया है।
यह भी पढ़ें : राजस्थानी फिल्म @1988 : बाई चाली सासरिये
इस एंथोलॉजी फिल्म में अलग-अलग कहानियां होंगी, जिन्हें अनुभव सिन्हा, सुधीर मिश्रा, हंसल मेहता, केतन मेहता और सुभाष कपूर जैसे जाने-माने निर्देशक डाइरेक्ट करेंगे। बता दें कि अनुभव सिन्हा की पिछले दिनों आई घरेलु हिंसा पर बेस्ड तापसी पुन्नू स्टारर फिल्म थप्पड़ समीक्षकों और दर्शकों काफी सराही गई थी।
यह भी पढ़ें : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में
पहले भी बन चुकी हैं एंथोलॉजी फिल्में
बता दें कि हिंदी में इससे पहले भी एंथोलॉजी फिल्में बन चुकी हैं। एंथोलॉजी फिल्म में कई छोटी-छोटी फिल्मों का संकलन कर एक फीचर फिल्म का रूप दिया जाता है, जिसका टाइटल एक होता है। इनमें सारी कहानियां अपने आप में एक स्वतंत्र फिल्म होती हैं। राम गोपाल वर्मा की डरना मना है और डरना जरूरी है, संजय गुप्ता की दस कहानियां और करण जौहर की बॉम्बे टॉकीज इस कड़ी की फिल्में हैं।
यह भी पढ़ें :प्रभास की हीरोइन बनेंगी दीपिका, प्रभास 21 में साथ नजर आएगी यह जोड़ी