लाइटमैनों-स्पॉटबॉय के खातों में आई 2500-2500 रुपए की सहायता राशि
लाइटमैनों-स्पॉटबॉय के खातों में आई 2500-2500 रुपए की सहायता राशि
राजस्थानी सिनेमा विकास संघ ने सूची भेजकर राजस्थान सरकार से राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को भी दिहाड़ी मजदूरों को मिलने वाली सुविधाएं देने की मांग
लाइटमैनों-स्पॉटबॉय के खातों में आई 2500-2500 रुपए की सहायता राशि
राजस्थान सरकार ने राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को भी दिहाड़ी मजदूरों को मिलने वाली सुविधाएं दे दी हैं। कलाकारों, लाइटमैनों, स्पॉटबॉय के खातों में 2500-2500 रुपए की सहायता राशि आनी शुरू हो गई है। बता दें कि राजस्थानी सिनेमा विकास संघ ने सूची भेजकर राजस्थान सरकार से राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को भी दिहाड़ी मजदूरों को मिलने वाली सुविधाएं देने की मांग की थी।
यह भी पढ़ें : राजस्थानी फिल्म @1988 : बाई चाली सासरिये
संघ के संरक्षक विपिन तिवारी और अध्यक्ष शिवराज गूजर ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में भी अधिकतर लोग डेलीवेजेज पर ही काम करते हैं। ये सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों में आते हैं। इनका न तो पीएफ कटता है और न ही बीमा किया जाता है। ऐसे में हमने इन्हें असंगठित श्रेणी के मजदूरों में शामिल करते हुए मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप इनके खातों में एक-एक हजार रुपए डाले जाने की मांग की थी।
यह भी पढ़ें : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में
उन्होंने बताया कि चूंकि लॉकडाउन के चलते इन दिनों फिल्म शूटिंग का काम पूर्णतया रुका हुआ है, ऐसे में ये लोग पूरी तरह से बेरोजगार हो गए हैं। कई लोगों की तो हालत इतनी खराब है कि खाने तक के लाले पड़ गए हैं। ऐसे में सरकार की तरफ से दी जाने वाली हर महीने हजार रुपए की सहायता इनके लिए संजीवनी का काम करेगी।
यह भी पढ़ें : फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को भी दी जाए दिहाड़ी मजदूरों को मिलने वाली सुविधाएं
संघ ने डेलीवेजेज पर काम करने वाले कलाकार, तकनीशियन, लाइटमैन, जूनियर आर्टिस्ट, मेकअप मैन, स्पॉट बॉयज, कोरस डांसर और अन्य लोगों से डिटेल मांगवाई थी। संघ ने डिटेल भेजने वाले ऐसे लोगों की सूची बनाकर श्रम विभाग को भेजी थी।
यह भी पढ़ें : राजस्थानी फिल्म शंखनाद का पोस्टर लांच