बाहुबली का फर्स्ट लुक जारी, योद्धा के रूप में दिखे अमिताभ
बाहुबली का फर्स्ट लुक जारी, योद्धा के रूप में दिखे अमिताभ
निर्देशक विपिन तिवारी ने अपनी नई राजस्थानी फिल्म बाहुबली का फर्स्टलुक जारी कर दिया है। इसके निर्माता अजय तिवारी हैं और इसमें आदिवासी योद्धा और महाराणा प्रताप के खास सिपहसालार राणा पुंजा के युद्ध कौशल को दिखाया जाएगा।
यह भी पढ़ें : राजस्थानी फिल्म @1988 : बाई चाली सासरिये
तीतरी प्रोडक्शन के आफिशियल पेज पर शेयर किए गए इस पोस्टर में हीरो अमिताभ तिवारी एक आदिवासी योद्धा के रूप में नजर आ रहे हैं। उनके साथ ही हीरोइन वाणी वर्मा भी दिख रही हैं, लेकिन उन्होंने अपना चेहरा ढंका हुआ है।
अभिनेत्री परी शर्मा शोभर लुक में हैं। शिवराज गुर्जर देशी ग्रामीण लुक में हाथ में जेळ्या लिए खड़े हैं। अभिनेत्री सुनीता चौधरी अपने टशन में दिखाई दे रही हैं तो पन्या सेपट खुले बालों और मक्खी मूंछ के साथ अलग ही लुक में नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : FULL MOVIE सुपरहिट राजस्थानी फिल्म बीरो भात भरण ने आयो
फिल्म की शूटिंग जोरशोर से चल रही है। तीन शिड्यूल पूरे हो चुके हैं, अब चौथे की तैयारी चल रही है। इसके लिए हाल ही निर्देशक विपिन तिवारी हल्दीघाटी में लोकेशन देखकर आए हैं।
उन्होंने बताया कि महाराणा प्रताप और अकबर के बीच हुआ युद्ध हल्दीघाटी की रियल लोकेशन पर ही फिल्माया जाएगा। जगह फाइनल कर ली गई है थोड़ी गर्मी कम पड़ते ही शूटिंग शुरू कर दी जाएगी।