इस महीने हर सप्ताह राजस्थानी फिल्म

पहले, दूसरे और तीसरे शुक्रवार को एक के बाद एक लगातार आएंगी तीन मूवी
राजस्थानी सिनेमा के लिए अक्टूबर का महीना खुशखबरी लेकर आया है। इस महीने के पहले, दूसरे और तीसरे शुक्रवार को एक के बाद एक लगातार तीन राजस्थानी फिल्में रिलीज होंगी। फिल्मों की यह झड़ी मायड़ इंडस्ट्री के लिए खासी उत्साह वर्धक है, क्योंकि इस साल शुरू के नौ महीनों में जितनी फिल्में सिनेमा घरों में पहुंची हैं उतनी तो अकेले इस महीने में रिलीज होंगी। यह बात इस मायने में भी महत्वपूर्ण है कि कई सालों से राजस्थानी फिल्म ने सफलता का स्वाद नहीं चखा, ऐसे में अगर ये फिल्में चल निकलती है तो राजस्थानी सिनेमा उद्योग दौड़ पड़ेगा।

शुरुआत कंगना से होगी

rajasthani movie kangana poster
rajasthani movie kangana poster

अक्टूबर में फिल्म रिलीज की शुरुआत राजस्थानी फिल्म कंगना से होगी। यह महीने के पहले शुक्रवार यानी कि 7 अक्टूबर को रिलीज होगी। निर्माता नंदकिशोर चतुर्वेदी की यह मूवी एक रोमांटिक लव स्टोरी है। इस फिल्म से अभिनेत्री रूही चतुर्वेदी डेब्यू कर रही हैं। उनके के अपोजिट अभिनेता शिवेंद्र हैं, जिनकी भी यह पहली फिल्म है। इसके गाने यू ट्यूब पर खासे पोपुलर हो चुके हैं। होली और राजस्थानी नंबर वन अब भी देखे और सुने जा रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री भी इन गानों में कमाल दिख रही है।

दूसरे शुक्रवार पगड़ी करेगी राज

rajasthani movie pagadi poster1अक्टूबर के दूसरे शुक्रवार (14 अक्टूबर) पर भी राज राजस्थान ही करेगा। श्रवण सागर अभिनीत फिल्म पगड़ी इस दिन सिनेमा घरों में पहुंचेगी। सोशल मीडिया व पब्लिक के बीच अपने प्रमोशन से पॉपुलर हो रही यह इस फिल्म में सागर के एक्शन का जबरदस्त तडक़ा है। खास बात यह है कि इस मूवी की हीरोइन भी रूही चतुर्वेदी ही है। इस फिल्म का टाइटल सांग और राज करेलो राजस्थान यू ट्यूब पर धूम मचा रहे हैं। प्रमोशनल ट्यूर में अभिनेता श्रवण सागर को जो लोगों का साथ मिल रहा है वह फिल्म के लिए अच्छा साइन है।

तीसरा शुक्रवार ट्रिपल बी के नाम

rajasthani-movie-bhoj-bagdawat-bharat-poster
rajasthani-movie-bhoj-bagdawat-bharat-poster

अक्टूबर का तीसरा शुक्रवार (21 अक्टूबर) ट्रिपल बी यानी कि भोज बगड़ावत भारत के नाम रहेगा। अपने सब्जेक्ट और वीएफएक्स वर्क के चलते इस फिल्म का भी दर्शकों को इंतजार है। यह भी एक एक्शन पैक्ड मूवी है। हालांकि, यह प्रमोशन में कंगना व पगड़ी से पीछे है, लेकिन इसका टाइटल व सब्जेक्ट लोगों का ध्यान खींच रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *