Film Director अनिल सैनी की माताजी का निधन
Film Director Anil Saini की माताजी का आज सुबह निधन हो गया। वे कई दिनों से कैंसर रोग से पीड़ित थीं। इस खबर से राजस्थानी सिनेमा इंडस्ट्री से जुड़े लोगों में शोक छा गया। बता दें कि कुछ दिन पहले ही सैनी के पिताजी का भी इसी बीमारी से निधन हो गया था।
Film Director Anil Saini (अनिल सैनी) राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री में जाना माना नाम है। सैनी जवाई जी पावणा, मोसर सहित कई राजस्थानी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। इसके साथ ही वे एक्टिंग में सक्रिय हैं। हाल ही उन्होंने हिंदी फिल्म केसरी का पहला शूटिंग शेड्यूल पूरा किया है। उनकी एक फिल्म औलाद रो रंग की शूटिंग कम्पलीट हो चुकी है।
सैनी की माताजी के निधन की खबर मिलने के बाद से ही राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग श्रद्धांजलि देने के साथ ही भगवन से सैनी परिवार को यह दुःख की घडी सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना कर रहे हैं।
Film Director Anil Saini’s mother is no more
Film Director Anil Saini’s mother is no more this morning. She was suffering from cancer for several days. This news mourned the people associated with the Rajasthani cinema industry. Please tell that a few days ago Saini’s father also died of the same disease.
Anil Saini is a well-known name in the Rajasthani film industry. Saini Jawai Ji has directed many Rajasthani films including Pavana, Moser. Along with this, they are active in acting. Recently he has completed the first shooting schedule of the Hindi film Kesari. Shooting of his film Aulad Ro Rang has been completed.
Ever since the news of Saini’s mother’s demise, people associated with the Rajasthani film industry have been praying, as well as praying to Bhagwan to give the Saini family the power to bear this hour of grief.
यह भी पढ़ें
List Of Rajasthani Language Films: किस साल कितनी राजस्थानी फिल्में रिलीज
Rajasthani Movies List : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में