राजस्थानी मूवी रणभूमि का पहला पोस्टर जारी
राजस्थानी मूवी रणभूमि का पहला पोस्टर जारी
राजस्थानी मूवी रणभूमि का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है। वीर तेजाजी सिने प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता ओम सोऊ हैं और निर्देशन किया है दिनेश राजपुरोहित ने।
यह भी पढ़ें : राजस्थानी फिल्म @1988 : बाई चाली सासरिये
निर्माता ओम सोऊ की यह दूसरी राजस्थानी फिल्म है। इससे पहले उन्होंने मौसर फिल्म बनाई, जिसमें राजस्थान के स्टार यू ट्यूबर और जाने माने कॉम्ेडियन मुरारी लाल मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म में मौत के बाद किए जाने वाले मौसर के कुप्रभावों को दर्शाया गया था।
यह भी पढ़ें : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में
रणभूमि में को प्रोड्यूसर राजन पुरी और मीनाक्षी मीणा हैं। फिल्म अनिल भूप ने लिखी है। संगीत एसपी सैन का है। डीओपी राजेंद्र पाराशर और कैमरा प्रवीण प्रजापत का है। आर्ट डायरेक्टर श्याम पंडित हैं तथा फिल्म का संपादन हेमंत सीरवी ने किया है। असिस्टेंट डायरेक्टर प्रवीण जांगिड़ हैं। पोस्ट प्रोडक्शन वोल्टेज फिल्म स्टूडियो, जोधपुर में किया गया है।
यह भी पढ़ें : इन दो राजस्थानी फिल्मों को मिला अनुदान, एक को 5 व दूसरी को 6 लाख
ये कलाकार कर रहे हैं फिल्म में अभिनय
फिल्म में मुरारीलाल पारीक, महेश पारीक, मिनाक्षी मीणा, उषा जैन युधिष्ठिर भाटी, राशि शर्मा, अर्जुन शर्मा, दिनेश राजपुरोहित, अभी गोदारा, मुस्कान, नवीन बोराणा, श्याम पंडित, पुष्पेंद्र गोयल, ओम शोऊ, विनय चौधरी, महादेव, महेश बेनीवाल, सोनम ठाकुर, सिकंदर खान, अमन सिंह राठौड़, राजन पूरी, शिव पारीक, विष्णु मोल, बीडी वैष्णव और भगवान वैष्णव सहित अन्य कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
2 Comments
Sadasukh meena
(April 23, 2020 - 1:09 pm)I am waiting for this movie.
rajasthanicinema
(April 25, 2020 - 5:24 pm)samay samay par apko update milati rahegi film se related.