First Rajasthani Film Release On Ott, राजस्थानी के लिए भी खुले दरवाजे

First Rajasthani Film Release On Ott, राजस्थानी के लिए भी खुले दरवाजे

First Rajasthani Film Release On Ott, राजस्थानी के लिए भी खुले दरवाजे

By शिवराज गुर्जर
First Rajasthani Film Release On Ott. सैटेलाइट राइट्स नहीं बिकने और ओटीटी प्लैटफार्म पर रिलीज नहीं हो पाने से परेशान राजस्थानी फिल्म मेकर्स के लिए अच्छी खबर है।

अब राजस्थानी फिल्मों के लिए भी ओटीटी प्लैटफार्म ( Ott Platfarm ) के द्वार खुल
गए हैं। यह रास्ता खोलने वाली फिल्म है मायड़ थारी चिड़कली राधा ( Mayad Thari Chidkali Radha) । यह मूवी एम एक्स प्लेयर ( MX PLAYER) के साथ ही हंगामा प्ले ( Hungama Play) और मूवी फ्लैक्स ( Moviflex) पर रिलीज हो गई है। इसके साथ ही मायड़ थारी चिड़कली राधा ओटीटी पर रिलीज होने वाली पहली राजस्थानी फिल्म बन गई।

मायड़ थारी चिड़कली राधा ( Rajasthani Movie Mayad Thari Chidkali Radha)
28 अगस्त 2015 को रिलीज हुई थी। सुन्देशा फिल्म्स सिरोही के बैनर तले बानी इस
फिल्म के निर्माता छगन बी. माली और निर्देशक महेश जी. शर्मा हैं। दोनों ने मिलकर
फिल्म की कहानी भी लिखी है।

पटकथा और संवाद संजीव रघुवीर सोनी के हैं। सुधाकर शर्मा के लिखे गीतों को संगीत
से सजाया है सतीश देहरा ने। गानों की कोरिओग्राफी महेश बलराज ने की है

फिल्म में गजेंद्र सिंह, तेज स्प्रू, प्रेरणा शर्मा, वैष्णवी पाटिल, जीत उपेन्द्र, सुधाकर शर्मा,
बक जोशी, पंकज कोटक, शिल्पा ठाकुर, मनीषा त्रिवेदी, जिग्नेश मोदी और विमल त्रिवेदी हैं।

यहाँ पर क्लिक करके देखें मायड़ थारी चिड़कली राधा

यह भी पढ़ें :

Rajasthani Video Song (2020) लेता जाइजो रिलीज, कपिल और रेखा राव ने जमाया रंग

DishaEncounterTrailer : दिशा एनकाउंटर का ट्रेलर रिलीज, यूट्यूब पर कर रहा ट्रेंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *