Prabhu Mahaveer Ki DivyVani (प्रभु महावीर की दिव्यवाणी) मूवी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Prabhu Mahaveer Ki DivyVani : भगवान महावीर के अहिंसा और करूणा के सन्देश पर आधारित हिन्दी फीचर फिल्म प्रभु महावीर की दिव्यवाणी (Prabhu Mahaveer Ki DivyVani ) रिलीज़ से पहले ही चर्चा में आ गई है। फिल्म ने इंटरनेशनल वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड्स, गोल्डन वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड्स, स्टार इंडिया वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड्स और राजस्थान स्टार बुक आफ रिकार्ड्स मे अपना नाम दर्ज करवा कर एक इतिहास बनाया है ।
फिल्म की प्रस्तुतकर्ता सुमन कोठारी ने बताया कि फिल्म को यह सम्मान हिंदी भाषा में बनी किसी भी एक फिल्म में सबसे अधिक कहानियां शामिल करने के लिए दिया गया है। 2 घंटे, 37 मिनट और 27 सेकंड लंबी इस फिल्म में भगवान महावीर से जुड़ी 23 कहानियां हैं।
बी एस बी फिल्मस् जयपुर के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता श्रवण जैन व निर्देशक उषा जैन, श्रवण जैन व सह निर्माता निपुन डागा हैं । इस फीचर फिल्म की कहानी संवाद सुमन कोठारी ने लिखे हैं । उषा जैन के गीत-संगीत को गायिका प्रोमीला जैन, उषा जैन व गायक दिलबर हुसैन, मनीष त्रिपाठी ने अपनी आवाज़ दी है । इस फिल्म की शूटिंग जयपुर स्थित कोठारी गढ , कोठारी फार्म, कानोता बान्ध, देवमाली गांव मे की गई ।फिल्म की शूटिंग लगभग 112 दिनो मे पूरी हुई, जिसमें लगभग 800 कलाकारो ने अभिनय किया है ।
महावीर स्वामी की मुख्य भूमिका विनोद लखवानी ने निभाई है। उनके अलावा राजस्थानी फिल्मों के लीजेंड क्षितिज कुमार, कॉमेडी किंग पन्या सेपट उर्फ दीपक मीणा, प्रकाश कोठारी, शिप्रा श्रीवास्तव, महक डागा, निपुण डागा, सुमन कोठारी, विनय कोठारी, उषा जैन, खुशबू मेहता, ममता जैन, वंशिका जैन, उग्रसेन तंवर, सिकन्दर चौहान, देव गुर्जर, प्रियंका कोठारी, गोरव पांचाल, सोवी राठौड़, कल्याण सहाय शर्मा, शिवा राणा , अनिरुद्ध मंगल विवेक कोठारी , और मयंक अग्रवाल सहित अन्य कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
फिल्म का प्रोडक्शन घनश्याम करोल ,सह निर्देशन महक डागा , डी ओ पी हितेश बेलदार ,श्याम शर्मा ,अनिल शर्मा , कैलाश राव ,गणेश , अज़हर शेख, कोरियोग्राफी राहुल वर्मा ने व एडिटिंग गौरव जैन ने की है। इस फिल्म के प्रस्तुतकर्ता सुमन कोठारी ने बताया कि फिल्म कंप्लीट व सेन्सर पास हो चुकी है। इसे 6 अप्रैल 2020 को रिलीज किया जाना था, जिसकी सब तैयारी हो चुकी थी, लेकिन लॉक डाउन के कारण फिल्म सिनेमाघरों में नहीं पहुंच पाई। जैसे ही पूरी तरह से सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति मिलेगी उसके एक मास पश्चात फिल्म को रिलीज करेंगे। हम इसे किसी ओटीटी प्लेटफार्म पर नहीं लेकर जाएंगे। हमने फिल्म सिनेमाघरों में चलाने के लिए बनाई है और उनमें ही रिलीज करेंगे।
यह भी पढ़ें :
Rajasthani Film @1988 : बाई चाली सासरिये
List Of Rajasthani Language Films: किस साल कितनी राजस्थानी फिल्में रिलीज
Rajasthani Movies List : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में
ज़ोम्बी रेड्डी का टीज़र आउट, सामंथा अक्किनेनी ने किया जारी