हिवड़े में फूटे लाडू बेस्ट राजस्थानी फिल्म

rff me deep prjjwalan karte javed akhtar
rff me deep prjjwalan karte javed akhtar

आरएफएफ : प्रभु दयाल मीणा को बेस्ट डाइरेक्टर, मुनीष खान को बेस्ट हीरो और अस्मिता मीणा को बेस्ट हीरोइन अवार्ड
राजस्थानी भाषा की बेस्ट फिल्म हिवड़े में फूटे लाडू रही और प्रभु दयाल मीणा बेस्ट डाइरेक्टर। मुनीष खान बेस्ट हीरो और अस्मिता मीणा बेस्ट हीरोइन चुनी गई। नेहा श्री को बेस्ट पॉपुलर अवार्ड दिया गया। अपने सर्वश्रेष्ठ काम के लिए फिल्मकारों को विभिन्न श्रेणियों में ये अवार्ड शनिवार को मान पैलेस में हुए राजस्थान फिल्म फेस्टिवल में दिये गये। कार्यक्रम की शुरुआत जाने-माने लेखक जावेद अख्तर, कोमल नाहटा व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर की। सम्मान के दौर के बीच कलाकार रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों को झुमाते रहे। कार्यक्रम के अंत में संजना शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
किसको मिला कौनसा अवार्ड

बेस्ट फिल्म : हिवड़े में फूटे लाडू
बेस्ट डाइरेक्टर : प्रभु दयाल मीणा (रुकमा राजस्थानी)
बेस्ट हीरो : मुनीष खान (कोटा जंक्शन)
बेस्ट हीरोइन : अस्मिता मीणा (रुकमा राजस्थानी)
बेस्ट पॉपुलर अवार्ड : नेहा श्री
बेस्ट राइटर : प्रभु दयाल मीणा (रुकमा राजस्थानी)
बेस्ट विलन : अशोक जोशी
बेस्ट डीओपी : परवेज पठान (कोटा जंक्शन)
बेस्ट गीतकार : सुधाकर शर्मा (मायड़ थारी चिडक़ली राधा)
बेस्ट सिंगर (मेल) : उदित नारायन (मायड़ थारी चिडक़ली राधा)
बेस्ट फीमेल सिंगर : मधु भाट (कजराली नखराली)
प्रतिष्ठा
बेस्ट म्म्यूजिक डाइरेक्टर : पिंटू स्वामी (हिवड़े में फूटे लाडू)
बेस्ट जूरी अवार्ड : हिवड़े में फूटे लाडू
लाइफ टाइम अचिवमेंट अवार्ड : इकराम राजस्थानी
बेस्ट एक्शन अवार्ड : इलियास खान
बेस्ट एडिटर अवार्ड : घनश्याम तलाविया व साथी (हिवड़े में फूटे लाडू)
बेस्ट सपोर्टिंग परफोर्मेंश : मुकेश शर्मा (मायड़ थारी चिडक़ली राधा)
बेस्ट कोरियोग्राफर : डा. श्रेयांस जैन (हिवड़े में फूटे लाडू)
बेस्ट कॉमिक अवार्ड : जिगनेश मोदी (मायड़ थारी चिडक़ली राधा)
बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट : मीना एंड जे महावर (रुकमा राजस्थानी)

इन्होंने दी प्रस्तुति
राजस्थान फिल्म फेस्टिवल अवार्ड समारोह में इंटरनेशनल सिंगर भंवरी देवी, मोहित गौड़, क्षितिज कुमार, विजय लक्ष्मी, नेहा श्री, महेंद्र गौर, शिवेंद्र, रूही चतुर्वेदी ने अपनी प्रस्तुतियों से चार चांद लगा दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *