रूही चतुर्वेदी की कंगना व पगड़ी 7 अक्टूबर को होंगी रिलीज
जी हां! सब कुछ तय कार्यक्रम के अनुसार ही हुआ तो यह खबर एक दम सच है। यह हीरोइन हैं रूही चतुर्वेदी और फिल्में हैं पगड़ी व कंगना। ये दोनों ही फिल्में एक ही दिन, 7 अक्टूबर को रिलीज हो रही हैं।
रूही का यह राजस्थानी फिल्मों में डेब्यू है, वह भी एक नहीं दो-दो फिल्मों से। इनमें से एक फिल्म-कंगना के निर्माता तो उनके पिता नंद किशोर चतुर्वेदी हैं। इसमें उनके अपोजिट शिवेंद्र है। उनकी भी यह पहली राजस्थानी फिल्म है। इसी दिन रिलीज हो रही दूसरी फिल्म है पगड़ी। इसमें रूही के हीरो श्रवण सागर हैं, जो अभिमन्यु व पटेलण जैसी कई फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।
दोनों फिल्में अलग-अलग जोन की
रूही की दोनों फिल्में पगड़ी व कंगना अलग-अलग जोन की है। पगड़ी जहां एक्शन पैक्ड फिल्म है वहीं कंगना में रोमांस का तडक़ा है। ऐसे में दोनों फिल्मों का दर्शक वर्ग भी अलग होने से किसी भी फिल्म को एक दूसरे से नुकसान की आशंका बहुत कम है। साथ ही मायड़ भाषा से प्रेम करने वालों को भी एक ही वीक में दो फिल्में देखने को मिलेंगी।