राजस्थानी सिनेमा और कला जगत के लीजेंड्स की याद में शिलालेख लगाया जाए
राजस्थानी सिनेमा और कला जगत के लीजेंड्स की याद में शिलालेख लगाया जाए
राजस्थानी फिल्मों के निर्माता-निर्देशक राजेंद्र गुप्ता ने राजस्थानी सिनेमा और कला जगत के लीजेंड्स की याद में जयपुर में शिलालेख लगाए जाने की मांग की है। उन्होंने अपना यह सुझाव सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसका राजस्थानी सिनेमा एवं कला जगत के लोगों ने समर्थन किया है।
यह भी पढ़ें : राजस्थानी फिल्म @1988 : बाई चाली सासरिये
राजेंद्र गुप्ता ने अपनी एफबी वाल पर लिखा है-मेरा एक सुझाव है कि राजस्थानी फिल्मों और कला जगत से जुड़ी महान हस्तियों की याद में एक शिलालेख जवाहर कला केंद्र या किसी और उचित स्थान पर लगाया जाए, जिसमें मेहंदी हसन जी, जगजीत सिंह जी, रेशमा, भरत व्यास, खेमचंद्र प्रकाश, जमाल सेन, महिपाल, रामराज नाहटा, आदर्श, श्री राम बोहरा, पंडित शिवराम, आदि सभी लोगों का नाम दिया जाए। मैंने जो नाम बताए हैं वो केवल उदाहरण हैं अन्यथा न लें। लेकिन, यह जरूरी है। हसरत जयपुरी, मुबारक बेगम, जैसे नाम भी आज लोग भूलते जा रहे है।
यह भी पढ़ें : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में
उनकी इस पोस्ट पर अभिनेता अरविंद कुमार ने सहमति जताते हुए कमेंट किया है-एग्री। अभिनेता राज जांगिड़ ने लिखा है-राजेन्द्र जी भाईसाहब बहुत अच्छा सुझाव है। सिनेमा के लिए इससे अच्छी सौगात और क्या हो सकती है और अपने राजस्थान के लिए। कोरयिोग्रफर नटराज ने कमेंट किया है-एग्री गुप्ताजी, बेहतरीन सोच। फिल्म प्रचारक नंदूश्री मंत्री ने भी इसे सही ठहराया है।
यह भी पढ़ें :प्रभास की हीरोइन बनेंगी दीपिका, प्रभास 21 में साथ नजर आएगी यह जोड़ी
वरिष्ठ फिल्म क्रिटिक एम डी सोनी ने लिखा है-आपका सुझाव स्वागत योग्य, अनुकरणीय और ऐतिहासिक महत्व का है। वहीं निर्माता दीनदयाल मुरारका ने इसे अच्छा सुझाव बताते हुए सवाल उठाया है कि क्या इस बात पर भी, हम सब लोग एक हो पाएंगे।
in memory of legends of Rajasthani cinema and the world of art Inscription be placed
Rajasthani films producer-director Rajendra Gupta demands Social media getting support
Rajendra Gupta, the producer-director of Rajasthani films, has demanded an inscription in Jaipur to commemorate the legends of Rajasthani cinema and art. He has shared this suggestion on social media, which is supported by the people of Rajasthani cinema and art world.
Rajendra Gupta has written on his FB wall – I suggest that an inscription in memory of great personalities associated with Rajasthani films and the art world should be placed at Jawahar Kala Kendra or some other appropriate place, including Mehndi Hasan Ji, Jagjit Singh Ji, Reshma, Bharat Vyas, Khemchandra Prakash, Jamal Sen, Mahipal, Ramraj Nahata, Adarsh, Shri Ram Bohra, Pandit Sivaram, etc. should all be named. The names I have mentioned are just examples otherwise do not take. But, it is necessary. Names like Hasrat Jaipuri, Mubarak Begum are also being forgotten today.
Actor Arvind Kumar commented on this post agreeing – Agri. Actor Raj Jangid has written – Rajendra ji Bhaisahab is a very good suggestion. What could be better gift for cinema and for its Rajasthan. Choreographer Nataraj has commented – Agri Gupta, excellent thinking.
The film campaigner Nandushree Minister has also justified this. Senior Film Critic MD Soni has written – Your suggestion is welcome, exemplary and of historical importance. On the other hand, producer Deendayal Muraraka has raised the question of whether we will be able to unite, even on this matter.