चंग की थाप पर कोमल के ठुमके और पन्या के फटके

unnamedहोली धमाल आइटम सांग जारी, 7 अप्रैल को रिलीज होगी राजस्थानी फिल्म लाडली

जयपुर । चंग पर थाप देते भांग के नशे में चूर पन्न्या सेपट, शिवराज गूजर व मोहन सैनी और उस पर ठुमके  लगाती कोमल ठक्कर। नाचने के दौरान ही बिच्छू काटने का बहाना बनाकर ननद से पति को बुलाने की गुहार का यह सीन रविवार को टीवी स्क्रीन पर छाया रहा। मौका था राजापार्क स्थित रोशन रेस्टोरेन्ट में तीतरी प्रोडक्षन निर्मित राजस्थानी फिल्म लाडली के होली धमाल स्पेशल म्यूजिकल प्रोमो की रिलीज का। इसे राजापार्क ब्यापार मण्डल एवं पंजाबी महासभा के अध्यक्ष समाज सेवी रवि नैयर ने जारी किया।
फिल्म के निर्देशक विपिन तिवारी ने पत्रकारों से वार्ता में बताया कि होली के रंग में रंगी बेटियों के हौसलों पर आधारित फिल्म है लाडली। हर परेषानी से पार पाकर अपना प्रेम पा लेने पर बेस इस कहानी में जहां बृज की लठमार होली की झलक है वहीं पूर्वी राजस्थान में बालिकाओं का रेश कम होने के चलते बढ़ती कुआरों की तादाद से होने वाली परेषानी को भी दिखाया गया है। उन्होंने बताया कि वे पहले लाडली को होली पर रिलीज करना चाहते थे, लेकिन बोर्ड की परिक्षाओं कासे देखते हुए 7 अप्रैल को रिलीज करने की योजना बनाई गई है। फिल्म का एक गाना  हंस मत पगली प्यार हो जायेगा पहले ही हिट हो चुका है।

अमिताभ तिवारी और परी की मुख्य भुमिकाओं वाली इस फिल्म में मुस्ताक खान, दीपक मीणा, षिवराज गुर्जर, संगीता चौधरी, जहीर शेख, विजय लक्ष्मी, भोला गुर्जर, गोविन्द शेखावत, अन्नूश्री, राजेष भार्गव, मोहन सैनी, बेबी अनन्या ने अभिनय किया है। निजाम खान ने संगीत दिया है तथा रविन्द्र उपाध्याय, धनराज साहू, रूचिका खण्डेलवाल, दिलवर हुसैन और गीतांजली ने गानों को आवाज दी है। फिल्मांकन अभय आनंद का है। इस अवसर पर पंजाबी महासभा के सजीव नारंग, निर्माता अजय कुमार तिवारी, उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *