कोमल ठक्कर पर फिल्माया गया है सांग, यूट्यूब पर किया जाएगा रिलीज
जयपुर। राजस्थानी फिल्म लाडली का आंगली में काट खायो बिछुवा, नणदी बीरा ने बुलाइदो बोल वाला आइटम सांग 12 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज किया जाएगा। यह सांग कोमल ठक्कर पर फिल्माया गया है। गाने में जहां ननद—भौजाई की मीठी छेड़छाड़ है वहीं होली का धमाल भी है।
निर्देशक विपिन तिवारी ने बताया कि गाने में बताया गया है कि किस तरह महिला बिच्छु काटने का बहाना बनाकर अपनी ननद के जरिए पति को बुलाने की जुगत करती है। यह गाना होली की धमाल और प्रेम के रंग में भीगा हुआ है। इस गाने में हमने ब्रज की लट्ठमार होली दिखाई है। रंग—गुलाल के गुबार के बीच लट्ठ बरसाती महिलाएं और ढाल से खुद का बचाव करते पुरुष—आज बिरज में होली रे रसिया गीत पर थिरकते भी नजर आएंगे।
तिवारी ने बताया कि वे फिल्म को पहले फरवरी के अंतिम सप्ताह में रिलीज करना चाहते थे, लेकिन बच्चों की परीक्षाओं को देखते हुए टाल दिया। अब वे अप्रेल में रिलीज करेंगे।