फिर बनेगी मिस्टर इंडिया, अली अब्बास करेंगे डाइरेक्शन
फिर बनेगी मिस्टर इंडिया, अली अब्बास करेंगे डाइरेक्शन
इंडियन सुपर हीरो वाली फिल्म मिस्टर इंडिया एक बार फिर बनने जा रही है। अली अब्बास जफर इसे जी स्टूडियोज के साथ मिलकर बनाएंगे। जफर फिल्म को लिखेंगे और इसका निर्देशन भी करेंगे। मिस्टर इंडिया के रोल में कौन होगा फिलहाल यह तय नहीं है। अली अब्बास जफर अभी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। जैसे ही पटकथा लॉक होगी मेकर्स कलाकारों और अन्य टीम का चयन करेंगे। अली अब्बास जफर सुल्तान, टाइगर जिंदा है और भारत जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें : राजस्थानी फिल्म @1988 : बाई चाली सासरिये
अली अब्बास जफर ने ट्वीट किया है एक एपिक ट्रिलॉजी मिस्टर इंडिया के लिए जी स्टूडियोज के साथ पार्टनरशिप से उत्साहित हूं। एक आइकॉनिक कैरेक्टर को आगे ले जाना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, जिसे सब बहुत प्यार करते हैं। अभी स्क्रिप्ट पर काम कर रहा हूं। किसी कलाकार को सलेक्ट नहीं किया है। एक बार स्क्रिप्ट का फस्र्ट ड्राफ्ट तैयार हो जाए उसके बाद कास्टिंग शुरू करेंगे।
1987 में आई सुपर हिट फिल्म थी मिस्टर इंडिया
बता दें कि शेखर कपूर के निर्देशन में बनी हिंदी मिस्टर इंडिया 1987 में आई सुपर हिट फिल्म थी। सलीम-जावेद की लिखी इस फिल्म के सभी कैरेक्टर ऐसे थे जो लोगों के दिलों पर आज भी राज कर रहे हैं। इसमें अनिल कपूर ने मिस्टर इंडिया की भूमिका निभाई थी। उनके अपोजिट श्रीदेवी थीं, जिनका कैरेक्टर मिस हवा हवाई काफी पॉपुलर हुआ था। मोगेंबो को कौन भल सकता है। यह किरदार अमरीशपुरी ने मिस्टर इंडिया में निभाया था। उनके द्वारा बोला गया डायलोग मोगेंबो खुश हुआ आज भी लोगों को याद है।
यह भी पढ़ें : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में
गौरतलब है कि फिल्म में जान डालने वाले दो कलाकार अमरीशपुरी एवं श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं हैं। ऐसे में उनकी भूमिका में कौन होंगे यह देखना दिलचस्प होगा। मिस्टर इंडिया के रूप में अनिल कपूर को लिया जाएगा या फिर कोई और इस किरदार को निभाएगा फिलहाल यह भविष्य की गर्त में है, लेकिन उम्मीद की जानी चाहिए कि अच्छी फिल्म देखने को मिलेगी।