आज लांच होगा इस राजस्थानी फिल्म का म्यूजिक
आज लांच होगा इस राजस्थानी फिल्म का म्यूजिक
राजस्थानी फिल्म म्हारो गोविंद का म्यूजिक आज दोपहर 3 बजे एमआई रोड पर आकाशवाणी के सामने स्थित होटल आंगन में किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कला एवं संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला होंगे तथा मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी फारुख आफरीदी और उस्ताद अहमद हुसैन-मोहम्मद हुसैन विशिष्ट अतिथि रहेंगे।
एमबी एंटरटेनमेंट और मित्तल मूवीज के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता एनके मित्तल हैं तथा निर्देशन मंजूर अली ने किया है। राष्ट्रीय कवि अब्दुल जब्बार के लिखे गीतों को संगीत से सजाया है संजय रायजादा और गौरव जैन ने। इन दोनों ने दीशिक्षा जैन के साथ मिलकर गातों को गाया भी है।
फिल्म में मंजूर अली कुरेशी, ज्योति शर्मा, साहिल कुरेशी, एनके मित्तल, रिद्धमा, सोनम ठाकुर और गिरीश शर्मा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।