बिहार के आंख फोड़वा कांड पर आधारित इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म द आइज आॅफ डार्कनेश के निर्देशक हैं अमिताभ पारासर
जयपुर। जाने—माने सिनेमेटोग्राफर अभय आनंद की शूट की गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म द आइज आॅफ डार्कनेश का नेशनल फिल्म अवार्ड के लिए चयन किया गया है। डाइरेक्टर अमिताभ पारासर 3 मई को आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति के हाथों अवार्ड लेंगे। अभय आनंद दिल्ली रेप कांड पर बीबीसी की ओर से बनाई गई इंडियाज डॉटर के भी डाओपी हैं।
अभय आनंद ने बताया कि यह डॉक्यूमेंट्री करीब 54 मिनट की है। यह बिहार के आंख फोड़वा कांड पर आधारित है। इसमें उन लोगों का दर्द बयां किया गया है जो इसके शिकार हुए। डाइरेक्टर अमिताभ पारासर ने काफी रिसर्च के बाद यह डॉक्यूमेंट्री शूट की। इस दौरान उन सबसे मिलकर उनकी पीड़ा जानी और उसे शूट किया। हमने इस दौरान जाना कि वे किस तरह अपनी जिंदगी जी रहे हैं। उनका परिवार किस हालत में है।
अभय आनंद हिंदी के साथ ही राजस्थानी फिल्मों में भी लंबे समय से सक्रिय हैं। निर्माता—निर्देशक विपिन तिवारी की पटेलण अभय आनंद की शूट की गई पहली राजस्थानी फिल्म थी। तिवारी के साथ उनकी एक और फिल्म लाडली हाल ही रिलीज हुई है। निर्देशक अनिल सैनी की जंवाई जी पावणा, अभिनेता श्रवण सागर की निशांत भारद्वाज निर्देशित पगड़ी व निर्माता—निर्देशक राजेंद्र गुप्ता की नानी बाई रो मायरो के डीओपी अभय ही हैं।