नेहाश्री कल करेंगी अपनी नई राजस्थानी फिल्म का मुहूर्त
नेहाश्री कल करेंगी अपनी नई राजस्थानी फिल्म का मुहूर्त
राजस्थानी व भोजपुरी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाली अभिनेत्री नेहा श्री अब फिल्म निर्माण में भी उतर चुकी हैं। वे एक और राजस्थानी फिल्म बनाने जा रही हैं, जिसका मुहूर्त शुक्रवार को जयपुर में करेंगी।
यह भी पढ़ें : राजस्थानी फिल्म @1988 : बाई चाली सासरिये
अभिनेत्री और निर्मात्री नेहाश्री ने बताया कि फिल्म का नाम बीनणी है। इसका मुहूर्त शुक्रवार (7-2-2020) को दोपहर 1:00 बजे सीतापुरा इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित कॉम्प्यूकॉम कॉलेज में किया जाएगा। इस मौके पर राजस्थानी सिनेमा से जुड़े लोग मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में
बता दें कि नेहा श्री ने माटी का लाल मीणा गुर्जर से राजस्थानी सिनेमा में डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने हुकुम, तांडव, कजराळी-नखराणी, मजो आग्यो जैसी कईं फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने राजस्थानी फिल्म छोरी नंबर वन बनाई है, जिसमें निर्मात्री होने के साथ-साथ मुख्य भूमिका में भी हैं। यह फिल्म भी जल्द ही रिलीज होने वाली हैं।
यह भी पढ़ें : इन दो राजस्थानी फिल्मों को मिला अनुदान, एक को 5 व दूसरी को 6 लाख
नेहा श्री भोजपुरी में भी रवि किशन, खेसारी लाल याद, कल्लू जैसे लगभग सभी बड़े स्टार्स के साथ काम कर रही हैं। हाल ही उन्होंने जयपुर में भोजपुरी फिल्म पियवा हिंदुस्तानी की शूटिंग पूरी की है।