इस साल अनुदान के लिए प्रीव्यू की जाने वाली ग्यारहवीं फिल्म है जिद्दी आशिक
जवाहर कला केंद्र में रंगायन में हाल ही एक और राजस्थानी फिल्म का अनुदान के लिए प्रीव्यू किया गया। फिल्म का नाम है जिद्दी आशिक। इस साल अनुदान के लिए प्रीव्यू की जाने वाली यह ग्यारहवीं फिल्म है। प्रीव्यू करने के बाद कमेटी ने पिछली फिल्मों के साथ जिद्दी आषिक की रिपोर्ट भी उच्च कमेटी को सौंप दी है। किस फिल्म को कितना अनुदान देना है यह वही तय करेगी।
कमेटी ने पिछले दिनों ही दस राजस्थानी फिल्मों का प्रीव्यू किया था। तीन-चार दिन चली इस प्रक्रिया के दौरान कमेटी के सदस्यों ने एक-एक फिल्म को प्रोजेक्टर पर चलाकर देखा व उनकी क्वालिटी के अनुसार मार्किंग दी। सूत्रों के अनुसार प्रीव्यू के दौरान भोज बगड़ावत भारत का दुबारा प्रीव्यू किया गया। पिछली बार प्रीव्यू के दौरान कमेटी ने फिल्म में दिखाये गए सती होने के सीन पर आपत्ती जताई थी। इसके बाद निर्माता ने उस सीन को फिल्म में से हटाकर प्रीव्यू के लिए सबमिट किया था।