अरविंद कुमार व राखी की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म के निर्देशक हैं सुनित कुमावत
थ्री ब्रदर्स फिल्म्स बैनर तले निर्मित राजस्थानी फिल्म पक्की हीरोगिरी 18 नवंबर को रिलीज होगी। जयपुर के गोलेछा सिनेमा में लग रही अरविंद कुमार व राखी की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म का निर्देशन सुनित कुमावत ने किया है। इस फिल्म में अरविंद कुमार भगवान की सत्ता को चुनौती देते नजर आएंगे।
हितेश कुमार व एम एम गुप्ता फिल्म के निर्माता हैं। कार्यकारी निर्माता जयसिंह राजपुरोहित, रामेश्वर पी वर्मा, विनोद जॉली, सतीश सुराणा, अशोक बाफना, प्रकाश रांका तथा सह निर्माता पीर मोहम्मद (प्रताप), जगदीश आधा, राजेश जोशी, सुनिल हेड़ा व सुरेश निनामा हैं। फिल्म की कहानी अरविंद कुमार की है, जिसका कंसेप्ट विकी राणा ने तैयार किया है। हितेश बेलदार डीओपी तथा संगीतकार आदित्य गौड़ हैं। एक्शन लड्डन कुरैशी का है। बिट्टू पालीवाल, जॉली जिंस व शिल्पी सक्सैना डे्रस डिजाइनर हैं।
फिल्म में नीलू, सुरेंद्र पॉल, राजा हसन, अली खान, दिनेश कौशिक, वीआईपी, उषा जैन, हितेष कुमार, शिवा राणा, अंकुर उपाध्याय, निषेध सोनी, निखिल जैन, नटवर, पाराशर, जस्मिन कुमार, रवि लांबा, ध्रुव निनामा, रवि जैन, मधु आचार्य, हीरल जैन, राखी शर्मा, दिलीप नाहटा, हेमा, प्रवीण नासा, राखी शुक्ला, संगीता सिंह, ममता वर्मा, माही दाधीच, फतेह सिंह राव व भावना शर्मा महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
1 Comment
suraj kumawat
(November 11, 2016 - 10:29 am)Hey sir I want to work with u in ur film