Rajasthani Film Director प्रभु झरवाल का मीणावाटी गीतों में नया प्रयोग
Rajasthani Film Director प्रभु झरवाल मीनावटी में नया प्रयोग कर रहे हैं। झारवाल ने लोकल उछांटा गीतों में रैप का तड़का लगाया है, जो यूथ को काफी पसंद भी आ रहा है। इसके साथ ही बढ़िया बात यह है कि वे इन गानों के जरिये समाज को मेसेज भी दे रहे है। हाल ही उनका नया गाना छोरो गांवटियो आया है। इस गाने में उनके साथ राजस्थानी एक्ट्रेस अस्मिता मीणा भी है।
इस गाने में प्रभु दयाल झरवाल ने एक ऐसे गांव के युवा की कहानी बताई है, जिसका बाप बहुत गरीब है और कर्जा लेकर उसे शहर में पढ़ने भेजता है। वह वहां जाकर अपना लक्ष्य भूलकर एक लड़की के प्रेम में पड़कर फ़ैल हो जाता है। बाद में पता चलता है कि जिसे वह प्यार समझ रहा था, वह प्यार नहीं बल्कि उसे आगे बढ़ने से रोकने के लिए फैलाया गया जाल था। इस जाल में फंसकर न केवल वह अपना करियर ख़राब करता है, बल्कि अपने पिता के सपने भी चकनाचूर कर देता है। गाँव से शहर जाने वाले युवाओं को शहर की चकाचौंध में न खोकर सिर्फ अपने लक्ष्य पर फोकस करने की सलाह देता यह गीत डबल डोज है। यानि कि एंटरटेनमेंट का एंटरटेनमेंट और एजुकेशन की एजुकेशन।
बता दें कि प्रभुदयाल झरवाल राजस्थानी फिल्मों के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर हैं। इन्होने राजस्थानी में दो फ़िल्में बनाई हैं। एक रुक्मा राजस्थानी है और दूसरी जरायम दादरसी। दोनों ही फ़िल्में सामाजिक सन्देश देने वाली हैं।
लॉक डाउन के दौरान जब फिल्म मेकिंग का काम बंद था तब झरवाल एल्बम की और मुड़े और उन्होंने अपना देहात चुना। उसमें भी मीनावटी जिसको कि सुनते हुए वो बड़े हुए हैं। शुरुआत जिस गाने से की वह कोरोना पर ही था। बोल थे -लहर गजब की चाली रे कोरोना बैरी की। छोरो गांवटियो हाल ही आया है, जिसे अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। उन्होंने बताया कि गानों को मिल रहे लोगों के प्यार से वे गदगद हैं और जल्द ही वे नया गाना लेकर आएंगे।
प्रभु झरवाल के निर्देशन में बने राजस्थानी मीनावाटी गीत छोरो गांवटयो में प्रभु झरवाल, अस्मिता मीणा, विजय, खुशी, अमित, रोहित, राज, रोहित(विक्की) ने अभिनय किया है। इसे गाया है प्रभु झरवाल, अजय सूसावत और राजू गोमलाड़ू ने। इसमें संगीत योगेश P R ने दिया है।
यह भी पढ़े
List Of Rajasthani Language Films: किस साल कितनी राजस्थानी फिल्में रिलीज
Rajasthani Movies List : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में