Rajasthani Film Shooting: शिरीष कुमार ने नई फिल्म के लिए फाइनल की लोकेशन, 11 मई से शुरू करेंगे शूटिंग
By-Shivraj Gurjar
Rajasthani Film Shooting: एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर शिरीष कुमार फुल एनर्जी के साथ फिल्म निर्माण में जुट गए हैं। उन्होंने हाल ही एक फिल्म की शूटिंग कंप्लीट की है और अब नई फिल्म की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने लोकेशन फाइनल कर ली है । फिल्म की शूटिंग 11 मई से शुरू करेंगे। फिल्म का डायरेक्शन शिरीष कुमार और अभिनव शर्मा करेंगे।
शिरीष कुमार ने बताया कि उनके अपने बैनर अजयश्री प्रोडक्शन की नई फिल्म का टाइटल लाडी सें सूं ठाडी है। मनोज शर्मा इसमें सह निर्माता होंगे। इस फिल्म की शूटिंग में बीकानेर में करेंगे। इसके लिए आज लोकेशन फाइनल कर दी है। लोकेशन फिक्स कर बीकानेर से जयपुर लौटते समय ट्रैन में सफर के दौरान हुई फ़ोन वार्ता में उन्होंने बताया कि लाडी सें सूं ठाडी की शूटिंग 11 मई से शुरू करेंगे। फिल्म की कास्टिंग का काम अभी चल रहा है। इस महीने यह काम भी फाइनल कर लिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जिस तरह की मेरी फिल्में होती हैं, यह फिल्म भी उसी तरह की है। एक सामाजिक संदेश इस फिल्म में के जरिए समाज को और लोगों को मिलेगा।
एक फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन शुरू , एक कम्पलीट
बता दें कि शिरीष कुमार ने हाल ही एक फिल्म की शूटिंग पूरी की है, जिसका टाइटल है पीसो सें को बाप। इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन वर्क शुरू हो गया है। इसके अलावा अभिनेता निर्माता भैरों सिंह गुर्जर के साथ भी उनकी एक फिल्म बन कर तैयार है बाबो भात भरियो गुर्जरी को।
यह भी पढ़े
List Of Rajasthani Language Films: किस साल कितनी राजस्थानी फिल्में रिलीज
Rajasthani Movies List : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में
1 Comment
दिवाकर पण्डित
(March 14, 2021 - 4:24 pm)बधाई हो सर। हमारी ओर आपको व आपकी पूरी यूनिट को हार्दिक शुभकामनाएं।
आपका – दिवाकर पण्डित, रतनगढ़ (राजस्थान)
आपके सपनो का साकार रूप : https://jurney-dreamland.blogspot.com/